Advertisement

अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, यहां से चल रहा था Love Scam, इस देश के 88 नागरिक गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इंडस्ट्रियल पार्क से 83 पुरुषों और 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया. आरोपी सैकड़ों लोगों को ब्लैकमेल करते थे. जिनमें से कई सरकारी अफसर भी हैं.

ऑनलाइन लव स्कैम मामले में दर्जनों लोग गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) ऑनलाइन लव स्कैम मामले में दर्जनों लोग गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

दुनिया भर से आए दिन तरह तरह के स्कैम की खबरें आती हैं. ऐसी ही एक खबर अब इंडोनेशिया से सामने आई है. यहां ऑनलाइन लव स्कैम चल रहा था. जिसमें चीन के 88 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इंडोनेशिया से किए जा रहे इस स्कैम में सैकड़ों चीनी नागरिकों को ही निशाना बनाया जा रहा था. पुलिस ने बुधवार को घटना की जानकारी दी. अपने चीनी समकक्षों से मिली सूचना के बाद इंडोनेशिया की पुलिस ने मंगलवार को रियाउ द्वीप प्रांत के बाटम शहर में इंडस्ट्रियल पार्क से 83 पुरुषों और 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी चीन में सैकड़ों लोगों को ब्लैकमेल करते थे. जिनमें से कई सरकारी अफसर भी हैं. रियाउ द्वीप समूह के पुलिस प्रवक्ता जहवानी पांड्रा अरस्याद ने बुधवार को एएफपी को बताया, 'हम जांच कर रहे हैं कि क्या पीड़ितों में कहीं कोई इंडोनेशियाई तो शामिल नहीं है. यदि कोई नहीं है, तो घोटालेबाजों को तुरंत निर्वासित कर दिया जाएगा.' आरोपी वीडियो कॉल पर ऐसे बर्ताव करते थे, जैसे उन्हें पीड़ितों के प्रति रोमांटिक फीलिंग्स हैं. महिला स्कैमर्स पीड़ितों को बहकाती थीं और कॉल के दौरान अश्लील गतिविधियां करने के लिए कहती थीं, जबकि अन्य आरोपी वीडियो रिकॉर्ड करते थे.

यह भी पढ़ें- मुखौटा, सोने की जीभ और... जमीन से निकाले गए 2000 साल पुराने ताबूत, मिलीं ये शॉकिंग चीजें
 
वीडियो पोस्ट करने की देते थे धमकी

इसके बाद आरोपी कथित तौर पर पीड़ितों को ब्लैकमेल करते थे और धमकी देते थे कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वे सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर देंगे. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ये ग्रुप कितने लंबे वक्त से काम कर रहा है और अभी तक इसने कितना पैसा कमाया है. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि चीन में इस ममाले में सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इससे बचने के लिए घोटालेबाज इंडोनेशिया और अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में चले गए हैं. साल 2019 में पुलिस ने एक ऑनलाइन स्कैम के मामले में 85 चीनी नागरिकों और 6 इंडोनेशियाई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पीड़ितों को लाखों डॉलर का चूना लगाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement