Advertisement

'लगा मेरे साथ फ्रॉड हो गया, लेकिन मैं सच में 300 करोड़ जीत गई'

एक महिला रातोरात 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन बन गई. उन्होंने कहा- विश्वास नहीं हो रहा कि ये सब मेरे साथ हो रहा है. महिला अब नौकरी से इस्तीफा देने की तैयारी में है. महिला ने कहा कि अब ना तो उन्हें छुट्टी मांगनी पड़ेगी और ना ही पैसों की तंगी होगी. 

महिला बनी करोड़पति (सांकेतिक फोटो- गेटी) महिला बनी करोड़पति (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

एक महिला की रातोरात किस्मत बदल गई. वह 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन बन गई. एक झटके में करोड़पति बनते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ये सब मेरे साथ हो रहा है. महिला अब नौकरी से इस्तीफा देने की तैयारी में है और लग्जरी लाइफ जीने की प्लानिंग कर रही है. 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, महिला ऑस्ट्रेलिया के Echuca की रहने वाली हैं. उन्हें Powerball Lottery में 40 मिलियन डॉलर (327 करोड़ रुपये से अधिक) का इनाम मिला है. उन्होंने ऑनलाइन लॉटरी टिकट खरीदा था जिसमें उन्हें तगड़ा इनाम मिला. बताया गया कि यह इस साल की अब तक की सबसे लॉटरी है. हालांकि, महिला ने कहा कि शुरू में उन्हें लगा था कि उनके साथ कोई फ्रॉड हो गया है.

इनाम जीतने वाली इस कामकाजी महिला की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनकी खुशी देखते ही बनती है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वह पूरी तरह से स्तब्ध हैं. 

लॉटरी जीतने की खबर मिलते ही महिला ने कहा- ओह माई गॉड. मुझे विश्वास नहीं हो रहा. यह कोई सपना है. कैसे पता चलेगा कि ये बात सही है? मैं बहुत नर्वस हूं, मुझे वाकई अजीब लग रहा है. मेरा शरीर सुन्न हो गया है. 

Advertisement

पूरी रात सो नहीं पाए

महिला ने बताया कहा कि जिस वक्त खबर मिली वो ऑफिस में थी. घर आकर वो और उनके पति पूरी रात सो नहीं पाए. कमरे में टहलते रहे. उन्होंने कहा कि जब तब बैंक खाते में पैसे नहीं आ जाते यकीन नहीं होगा. एक बार पैसे मिल गए तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी. जॉब भी नहीं करनी पड़ेगी. 

फिलहाल, वह अब अपनी नौकरी छोड़ने और परिवार के साथ अधिक समय बिताने की योजना बना रही हैं. महिला ने कहा कि अब ना तो उन्हें छुट्टी मांगनी पड़ेगी और ना ही पैसों की तंगी होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement