Advertisement

'सबसे लकी महिला', चंद दिनों में 2 बार चमकी किस्मत, बनी इतने करोड़ की मालकिन!

एक महिला चंद दिनों में दूसरी बार करोड़ों रुपये की मालकिन बन गई. उसने करीब 12 करोड़ रुपये जीत लिए. सोशल मीडिया पर लोग उसे दुनिया की सबसे 'खुशकिस्मत' लेडी कह रहे हैं. खुद महिला का कहना है कि वो कल्पना भी नहीं कर सकती, कैसे उसकी जिंदगी बदल गई है. 

दो बार चमकी महिला की किस्मत (फोटो- NC लॉटरी) दो बार चमकी महिला की किस्मत (फोटो- NC लॉटरी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

सोशल मीडिया पर 40 साल की एक महिला को दुनिया की सबसे 'खुशकिस्मत' लेडी कहा जा रहा है. इस महिला की दो बार लॉटरी लगी है. वो भी महज कुछ दिनों के अंतराल पर. पहली बार में उसकी 8 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी, जबकि दूसरी बार में 16 करोड़ की. मामला अमेरिका के कैरोलिना का है. 

डेली मेल के मुताबिक, 40 साल की केन्या स्लोन की पहली बार अगस्त के आखिर में 8 करोड़ की लॉटरी (Carolina Jackpot) लगी थी. इसके कुछ हफ्ते बाद अक्टूबर की शुरुआत में उनकी फिर से लॉटरी लगी. ये लॉटरी (Diamond Dazzler) 16 करोड़ रुपये की थी. 

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि स्लोन ने इसके पहले कभी भी लॉटरी का टिकट नहीं खरीदा था. लेकिन पिछले साल उन्होंने दो बार टिकट खरीदा और दोनों बार वो इनाम जीत गईं. इसलिए लोग उन्हें 'सबसे लकी महिला' कह रहे हैं. 

अगस्त में पहली बार लॉटरी जीतने के बाद, स्लोन ने जमीन खरीदी. वो उस पर घर बनवाएंगी. वहीं, अक्टूबर में लगी लॉटरी के पैसों से वह अब फूड रेस्तरां खोलने की योजना बना रही हैं. बाकी पैसों को वह अपनी फैमिली पर खर्च करेंगी. 

महज 800 रुपये में बन गई करोड़पति 
 
स्लोन मैकडॉनल्ड्स में मैनेजर हैं. उन्होंने 800 रुपये में कैरोलिना जैकपॉट का टिकट खरीदा था. फिर इसी से वो 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़) जीतने में कामयाब रहीं. स्लोन कहती हैं कि जब मैंने अपने परिवार के सदस्यों को लॉटरी जीतने के बारे में बताया तो पहली बार में उन्हें विश्वास नहीं हुआ. हालांकि, बाद में सच्चाई जानने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

Advertisement

बीते गुरुवार को स्लोन अपना इनाम लेने लॉटरी ऑफिस पहुंचीं. टैक्स और दूसरे चार्जेस काटने के बाद उनके हाथ करीब 12 करोड़ रुपये आए. स्लोन ने कहा कि इतने सारे रुपये पाकर वो स्तब्ध रह गई थीं. वो कल्पना भी नहीं कर सकती थीं, कैसे उनकी जिंदगी बदल गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement