Advertisement

किस्मत हो तो ऐसी! जन्म के 2 दिन बाद ही करोड़पत‍ि बन गई बच्‍ची, जानें कैसे?

जन्म के दो दिन बाद ही इस बच्ची के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी हो गई. वो एक झटके में करोड़पति बन गई. आलीशान हवेली, नौकर-चाकर, महंगी कारें सब उसके नाम हो गईं. अब लोग उसकी किस्मत की दाद दे रहे हैं.

जन्म के दो दिन बाद करोड़पति बनी ये बच्ची (Pic: saffron_db/Insta) जन्म के दो दिन बाद करोड़पति बनी ये बच्ची (Pic: saffron_db/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

एक बच्ची पैदा होने के दो दिन बाद ही करोड़पत‍ि बन गई. आलीशान हवेली, महंगी कारें और नौकर-चाकर सबकुछ उसके नाम हो गया. ये सब उसे मिला अपने अमीर दादा से. जिसने जन्म के 48 घंटे बाद ही अपनी पोती पर पैसों की बौछार कर दी. दादा ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक ट्रस्ट फंड भी पोती को गिफ्ट किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले बैरी ड्रिविट-बार्लो (Barrie Drewitt-Barlow) की बेटी ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया. बैरी ने पोती के जन्म के बाद इंस्टाग्राम पर उसकी फोटोज शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही पोती को गिफ्ट में करोड़ों की हवेली और ट्रस्ट फंड भी दिया. 

10 करोड़ की हवेली पोती को गिफ्ट में दी 

51 साल के बैरी ने लगभग 10 करोड़ रुपये की एक आलीशान हवेली और करीब 52 करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड अपनी पोती के नाम किया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी बेटी और पोती की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- आज मेरी 23 साल की बेटी सैफ्रन ड्रिविट-बार्लो ने एक बच्ची को जन्म दिया. हम बेहद खुश हैं. हमने अपनी पोती को नेग दिया है.  

Advertisement
बैरी ड्रिविट-बार्लो (Barrie Drewitt-Barlow)

बैरी ने बताया कि पिछले हफ्ते उन्होंने इस हवेली को खरीदा था. वो इसका इंटीरियर अपनी पोती के हिसाब से डिजाइन करवाएंगे. क्योंकि अब यह हवेली उनकी पोती की हो चुकी है. 

कौन हैं बैरी ड्रिविट-बार्लो?

इंस्टाग्राम पर बिजनेसमैन बैरी ने खुद को आर्टिस्ट बताया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वो 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. बैरी अपने पर‍िवार को करोड़ों के गिफ्ट्स देने के लिए अक्‍सर चर्चा में रहते हैं. पिछले साल उन्‍होंने 4 मिल‍ियन पाउंड खर्च कर डाले थे. क्रिसमस पर भी वो खूब खर्च करते हैं. 

बैरी समलैंगिक हैं. 1999 में सरोगेसी के माध्यम से उनके घर जुड़वां बच्चों का आगमन हुआ. इसके बाद 2019 में बैरी अपने पार्टनर टोनी से अलग हो गए. अब उनकी बेटी सैफ्रन ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसकी आने की खुशी में बैरी ने करोड़ों की संपत्ति के उसके नाम कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement