Advertisement

लकड़ी से बनी है 100 साल पुरानी ये साइक‍िल, 50 लाख रुपये लग चुकी है कीमत

पंजाब के लुध‍ियाना ज‍िले में 100 वर्ष पुरानी लकड़ी व लोहे की साइक‍िल मौजूद है. भारत विभाजन से पहले की यह साइक‍िल है जिसका मूल्य 50 लाख लग चुका है.

लकड़ी की साइक‍िल. लकड़ी की साइक‍िल.
aajtak.in
  • लुध‍ियाना ,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 100 साल पुरानी है लकड़ी की साइक‍िल
  • 50 लाख रुपये लग चुकी है साइक‍िल की कीमत
  • 100 साल पहले साइक‍िल चलाने के ल‍िए बनता था लाइसेंस

साइक‍िल के कई रूप लोगों ने देखे हैं जैसे ग‍ीयर वाली साइक‍िल, रेसर साइक‍िल, घरेलू साइक‍िल लेक‍िन लकड़ी की साइक‍िल, वह भी 100 साल पुरानी, यह हैरत की बात ही नजर आती है. खास बात यह है क‍ि तब साइक‍िल चलाने के ल‍िए भी सरकारी अनुम‍त‍ि लेनी होती थी और उसका बकायदा लाइसेंस बनता था. आज हम एक ऐसी ही साइक‍िल के बारे में बता रहे हैं...

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के विभाजन से भी पहले की लकड़ी व लोहे से बनी करीब 100 वर्ष पुरानी ये एक अनोखी साइकिल है जो देखने में अद्भुत है. शायद पंजाब में एक ही ऐसी साइक‍िल होगी, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. 

इस अनोखी साइक‍िल को खरीदने के लिए किसी ने इसका मूल्य 50 लाख रुपये लगा दिया था मगर इसके बावजूद भी इसे साइक‍िल के मालिक ने नहीं बेचा. 

लकड़ी की साइक‍िल का लुक.

साइक‍िल के माल‍िक सतविंदर बताते हैं कि इस साइक‍िल को उनके बजुर्गों ने पास के गांव के रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी से खरीदा था. साइक‍िल को चलाने के लिए उस समय लाइसेंस भी बनता था जो इस समय भी उनके पास मौजूद है. ये लाइसेंस उनके ताऊ जी के नाम पर था. देखने वाले जब भी इसे देखते है तो वो हैरान हो जाते है कि आख़िर ऐसी भी कोई साइक‍िल होती है. खास बात यह है क‍ि इस साइक‍िल से अभी भी सवारी की जा सकती है.

Advertisement

सतविंदर की मानें तो इस साइक‍िल को खरीदने के लिए विदेश से एक व्यक्ति आया था जिसने इस साइक‍िल का मूल्य 50 लाख रुपये लगाया था मगर उन्होंने इसे नहीं बेचा क्योंकि शौक का कोई मूल्य नहीं होता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement