Advertisement

रेगिस्तान में खरीदी गुफा, अंदर बनाया लग्जरी होटल! PHOTOS देख रह जाएंगे दंग

Luxury Cave Hotel In Desert: एक शख्स ने वीरान रेगिस्तान में अपने लिए एक गुफा खरीद ली. जब उसने गुफा खरीदी, तब कई लोगों ने उसका मजाक बनाया. मगर आज वो शख्स इसी के कारण करोड़पति बन गया है.

गुफा के अंदर शानदार होटल (Credit: summitbigbend/Tiktok) गुफा के अंदर शानदार होटल (Credit: summitbigbend/Tiktok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

आमतौर पर लोग किसी रिहायशी में इलाके में घर या प्रॉपर्टी लेना पसंद करते हैं. लेकिन एक शख्स ने ठीक इसके उल्टा काम किया. उसने वीरान रेगिस्तान में अपने लिए एक गुफा खरीद ली. जब उसने गुफा खरीदी, तब कई लोगों ने उसका मजाक बनाया. मगर आज वो शख्स इसी के कारण करोड़पति बन गया है. उसने अपनी क्रिएटिविटी से इस गुफा को लग्जरी घर में बदल दिया है. 

Advertisement

अब दूर-दूर से लोग इस 'केव होटल' (Luxury Cave Hotel) में रहने आते हैं और मुंहमांगा किराया देते हैं. द सन के मुताबिक, मामला अमेरिका के टेक्सास का है. जहां एक शख्स ने रेगिस्तान में 'लग्जरी केव होटल' बना दिया. ये होटल गुफा को तराशकर बनाया गया है. टिकटॉक पर @summitbigbend नाम के यूजर ने इस होटल की तस्वीरें शेयर की हैं.   

गुफा के अंदर होटल (Credit: summitbigbend)

यूजर ने बताया कि उसने रेगिस्तान के बीच में एक गुफा को खरीदा था. फिर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए गुफा को 'लग्जरी केव होटल' में बदल दिया. अब इस होटल में रुकने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. टूरिस्टों के आने से मालिक को मोटी कमाई होती है. आलम ये है कि होटल कभी खाली नहीं रहता और रेंट की कमाई से मालिक करोड़पति बन गया है. 

Advertisement
गुफा के अंदर बेडरूम

गुफा की चट्टान को काटकर इसे कमरे का रूप दिया गया. अंदर बेडरूम, बाथरूम, फर्नीचर, लाइटिंग आदि की व्यवस्था है. बाहर का नजारा भी शानदार है. जिसने भी होटल की तस्वीरें देखीं हैरान रह गया. ये किसी फाइव स्टार से कम नहीं लग रहा. कई यूजर्स ने कहा कि अब वो खुद यहां पर प्रॉपर्टी लेने का सोच रहे हैं. कुछ लोगों ने खरीदना शुरू भी कर दिया है. 

टिकटॉक यूजर के 'केव होटल' वाले वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा- जब आप टेक्सास में पहाड़/गुफा खरीदें तो उसे आलीशान होटल या घर में बदल डालें. वीडियो देख लोग शख्स की क्रिएटिविटी के दीवाने हो गए.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement