Advertisement

AC रूम-स्टाइलिश कपड़े-घूमने के लिए 'गाड़ी', कबूतरों की लग्जरी लाइफ पर लाखों का खर्च!

महिला कहती है उसके कबूतर फैशनेबल हैं. उनके पास लगभग 17 ड्रेस हैं. प्रत्येक की कीमत ढाई हजार रुपये से लेकर तीन हजार के बीच है. जब कभी मेगी उन्हें सैर पर ले जाती है, वो उड़ने का प्रयास नहीं करते हैं. उन्हें मेगी का साथ पंसद है. मेगी कहती है वो 30 से 40 हजार हर महीने कबूतरों पर खर्च करती है. 

Credit: Meggy Johnson Credit: Meggy Johnson
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • एक महिला कबूतरों को बच्चों की तरह रखती है
  • महिला इन पर हजारों रुपये हर महीने करती है खर्च

कई लोगों को पालतू जानवरों या चिड़ियों से बेहद लगाव होता है. वो इन्हें अपने घर के सदस्य की तरह मानते हैं. ऐसी ही चिड़ियों से प्यार करने वाली (Bird Lover) एक महिला इन दिनों सुर्खियों में है. महिला अपने कबूतरों (Pigeons) से इतना प्यार करती है कि वो उनके लिए लाखों रुपये खर्च करती है.

इस महिला का नाम मेगी जॉनसन (Meggy Johnson) है, जो इंग्लैंड के लिंकनशायर (Lincolnshire) की रहने वाली हैं. इन्हें कबूतरों से इतना प्यार है कि वह उनके लिए एयरकंडीशन बेडरूम, कपड़ों की अलमारी और सैर पर जाने के लिए स्ट्रॉलर (बच्चों को घुमाने वाली गाड़ी) तक रखती हैं. 

Advertisement

मेगी जॉनसन को अपने दोनों कबूतरों Sky और Moose से बेहद लगाव है. ये दोनों मेगी को कहीं पड़े मिले थे, जिसके बाद वो इन्हें अपने घर ले आईं. मेगी बताती हैं कि उन्होंने कई हफ्तों तक इन दोनों को अपने हाथों से खाना खिलाया. वो दोनों को बच्चों की तरह प्यार करती हैं. 

Credit: Meggy Johnson

मेट्रो यूके के मुताबिक, मेगी ने कहा, 'उनके (कबूतरों) पास अपना खुद का बेडरूम है, उनके अलग-अलग स्टाइलिश कपड़े हैं, सॉफ्ट खिलौने भी हैं. वे लग्जरी लाइफ जीते हैं. स्ट्रॉलर में घूमने जाते हैं.' उनका जन्मदिन मनाया जाता है.' मेगी इनकी देखभाल के लिए लाखों रुपए खर्च करती हैं.

बकौल मेगी उनके कबूतर फैशनेबल हैं. उनके पास लगभग 17 ड्रेस हैं. प्रत्येक की कीमत ढाई हजार रुपये से लेकर तीन हजार के बीच है. जब कभी मेगी उन्हें सैर पर ले जाती हैं, वो उड़ने का प्रयास नहीं करते हैं. उन्हें मेगी का साथ पंसद है. मेगी कहती हैं वो 30 से 40 हजार हर महीने कबूतरों पर खर्च करती हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement