Advertisement

17 साल का पायलट! खुद फ्लाइट उड़ाकर कर ली 52 देशों की यात्रा

जिस उम्र में बच्‍चे मौज मस्‍ती कर रहे होते हैं, उस उम्र में ब्रिटेन के लड़के ने 52 देशों की यात्रा कर ली है. मैक रदरफोर्ड ने खुद प्‍लेन उड़ाकर दुनिया घूमी. इसके साथ ही प्रतिष्टित गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

मैक रदरफोर्ड ने प्‍लेन से घूमी दुनिया (रॉयटर्स ) मैक रदरफोर्ड ने प्‍लेन से घूमी दुनिया (रॉयटर्स )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

मैक रदरफोर्ड ने 17 साल 64 दिन की कम उम्र में अनोखा कारनामा अपने नाम किया, उन्‍होंने खुद प्‍लेन उड़ाया और 5 महीनों में 52 देशों की यात्रा की. इस तरह वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले व्‍यक्ति बन गए. मैक ने 5 महीनों के अंदर पूरी दुनिया की परिक्रमा भी की. इस तरह उनका नाम अब गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है. 

Advertisement

उनकी बहन जारा भी अकेले ही प्‍लेन से पूरी दुनिया की परिक्राम कर चुकी हैं, वह ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं. मैक ने पुरुष श्रेणी में यह खिताब अपने नाम किया है. मैक से पहले यह रिकॉर्ड ब्रिटिश पायलट ट्रेविस लडलो के नाम था. उन्‍होंने 18 साल 150 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था. 

मैक का निकनेम मैस सोलो है. उनका जन्‍म ब्रिटेन में हुआ था. लेकिन उनका पालन पोषण बेल्जियम में हुआ. मैक ने अपनी अनूठी सोलो विमान यात्रा की शुरुआत इस साल 23 मार्च को बुल्‍गारिया की राजधानी सोफिया से शुरू की थी. 24 अगस्‍त 2022 को पूरी दुनिया का चक्‍कर काटकर सोफिया ही वह वापस लौटे. 

खास बात यह है कि मार्क ने अपना 17वां जन्‍मदिन भी प्‍लेन के अंदर बनाया, इस तरह उन्‍होंने अपने नाम दो गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड किए. मार्क ने अपनी यात्रा के दौरान छोटे साइज का सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट उड़ाया. 

Advertisement

वैसे मार्क की बड़ी बहन जारा ने इसी साल की शुरुआत में जनवरी में अपनी सोलो प्‍लेन यात्रा कंपलीट की थी. जारा ने यह उपलब्धि 19 साल और 199 दिनों में हासिल की. उन्‍होंने ही मार्क को रूट के बारे में गाइड किया था. 

अपनी इस यात्रा के दौरान मार्क की कई तरह की दुरुह परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा. उन्‍हें मौसम खराब मिला, कई जगह न चाहकर भी विमान की लैंडिंग करवानी पड़ी. 

जैसे ही वह Casco Cove आईलैंड पहुंचे, उनकी मुश्किलें शुरू हो गई थीं. क्‍योंकि यहां उन्‍होंने खराब मौसम का सामना किया. इसके बाद उन्‍होंने 10 घंटे तक नॉन स्‍टॉप प्‍लेन समुद्र के ऊपर से उड़ाया. इस दौरान बहुत तेज हवा चल रही थी और बारिश भी हो रही थी. मौसम की मार को देख उन्‍हें Attu में अपना प्‍लेन उतराना पड़ा. 

Congratulations to Mack Rutherford @macksolo2 who at 17 years and 64 days is officially the youngest person to circumnavigate the world by aircraft solo (male) https://t.co/cWkodgmRGw

— Guinness World Records (@GWR) August 24, 2022

मैक ने इस रिकॉर्ड को बनाने की प्रेरणा अपनी बहन जारा को बताया, उनसे ही मैक प्रभावित हुए थे. जारा ने  इस साल की शुरुआत में 'एयरक्राफ्ट द्वारा दुनिया की परिक्रमा करने वाले सबसे कम उम्र की व्यक्ति' (महिला) का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 

Advertisement

मैक ने इस मुकाम को हासिल करने के बाद कहा कि अपने सपनों को जरूर पूरा करो, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी है. मैक ने कहा कि डटकर मेहनत करिए और अपने लक्ष्‍य को पूरा करें.  

 

मैक की उम्र जब 3 साल की थी तभी से वह पायलट बनना चाहते थे. सितंबर 2020 में उन्‍होंने पायलट का लाइसेंस मिल गया था. मैक के पिता सैम रदरफोर्ड भी प्रोफेशनल फेरी पायलट रह चुके हैं, वहीं उनकी मां बैट्रिस प्राइवेट पायलट रह चुकी हैं. मैक ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी इस अनोखी यात्रा को डॉक्‍युमेंट किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement