
MP Bhopal Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला बीच सड़क पर एक ठेले वाले के फल फेंकती हुई नजर आ रही है. महिला बारी-बारी से एक एक कर पपीता सड़क पर फेंकती है. ये घटना 4 दिन पुरानी बताई जा रही है.
कई यूजर्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर खड़ी कार को हल्का सा टच होने पर महिला ने गुस्से में ठेले वाले के सारे फल सड़क पर उठाकर फेंक दिए.हालांकि, इस मामले अभी किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है.
इस मामले में भोपाल के कलेक्टर का बयान भी ट्विटर पर सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला फल के हाथठेला से फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है. उक्त मामलें पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को महिला एवं हाथठेला वाले का पता करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि उचित कार्यवाई सुनिश्चित की जा सके.
यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग
भोपाल कलेक्टर के ट्वीट पर कई यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं. शारदा महला ने लिखा, सर उस महिलाओं को सबक सिखाना चाहिए. गरीब के साथ ऐसे नहीं करना चाहिए. विश्वजीत नाम के यूजर ने लिखा जो भी एक्शन हो, कृप्या इस बारे में जरूर बताएं. अमित नाम के यूजर ने लिखा कि महिला के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.