Advertisement

नदी में मिली खूबरसूरत लेकिन खतरनाक चीज, एक्सपर्ट्स ने बताई 1200 साल पुरानी

इंग्लैंड के ऑक्सफोर्डशायर के पेनी एन्स्लो के पास चेरवेल नदी में धातु की वस्तुओं को ढूंढने के लिए एक स्ट्रांग मैग्नेट का यूज करते हैं. इसी फिशिंग के दौरान पैनी को हाल में कुछ ऐसा मिला जो 1200 साल पुराना था.

सांकेतिक तस्वीर (pexels) सांकेतिक तस्वीर (pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

कई बार लोगों को पुरानी गुफाओं, पहाड़ों या पानी के भीतर कुछ ऐसा मिल जाता है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. हाल में इंग्लैंड के ऑक्सफोर्डशायर के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. Trevor Penny (ट्रेवर पेनी) काफी समय से यहां की एक नदी में खास चीजों की उम्मीद में मैगनेट फिशिंग करते हैं.

पेनी एन्स्लो के पास चेरवेल नदी में धातु की वस्तुओं को ढूंढने के लिए एक स्ट्रांग मैग्नेट का यूज करते हैं. इसी फिशिंग के दौरान पैनी को हाल में एक जंग लगी तलवार पानी के भीतर से मिली. इसकी बनावाट बेहद खूबसूरत थी लेकिन ये काफी शार्प यानी खतरनाक थी.

Advertisement

लेकिन वे ये जानकर हैरान रह गए कि उसने जो तलवार निकाली थी वह कुल 1,200 साल पुराना वाइकिंग हथियार था. तलवार मिलने पर वे एक्साइटेड होकर अपने स्थानीय खोज संपर्क अधिकारी के पास पहुंचे और सत्यापन के लिए विशेषज्ञों को तलवार दी. 

उन्होंने इस हथियार को लगभग 850 ई.पू. का बताया है और कहा है कि यह किसी समय किसी वाइकिंग की रही होगी. उस समय, इंग्लैंड एंग्लो-सैक्सन और डेनिश वाइकिंग्स के बीच विभाजित था और दोनों पक्षों के बीच बहुत अशांति थी.

851 में डेनिश वाइकिंग्स प्लायमाउथ के पास उतरे, टेम्स मुहाना के माध्यम से ऊपर चले गए और कैंटरबरी और लंदन को लूट लिया. हालांकि, वेसेक्स के राजा एथेलवुल्फ के नेतृत्व वाली एंग्लो-सैक्सन सेना ने उन्हें हरा दिया था.

केंट के उनके सबसे बड़े बेटे एथेलस्टन ने सैंडविच के तट पर वाइकिंग बेड़े पर हमला किया और दुश्मन की नौ नौकाओं पर कब्जा कर लिया.

Advertisement

पेनी, जिन्हें नवंबर में तलवार मिली थी, ने कहा कि खोज और इसका सर्टिफिकेशन रोमांचक रहा है. उन्होंने बताया, 'मेरा जमीन के मालिक और नदियों के ट्रस्ट के साथ थोड़ा विवाद था जो चुंबक मछली पकड़ने की अनुमति नहीं देते हैं.' 

उन्होंने एक कानूनी दस्तावेज़ भेजा जिसमें कहा गया कि वे इस शर्त पर कार्रवाई नहीं करेंगे कि तलवार को एक संग्रहालय में भेज दिया जाए और मैंने यही किया था."

दरअसल, मैग्नेट फिशिंग के लिए परमीशन की आवश्यकता होती है और जो कुछ भी पाया जाता है वह जमीन के मालिक का होता है. अब इसकी देखभाल ऑक्सफ़ोर्डशायर संग्रहालयों द्वारा की जाएगी और एक दिन इसे म्यूजियम में रखा जाएगा . पेनी ने कहा, 'यह वास्तव में काफी आश्चर्यजनक लगा - यह इस काउंटी मैग्नेटिक फिशिंग में पाई गई सबसे पुरानी चीज़ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement