Advertisement

दातुन, टीका, चुंबक... जबरदस्त हैं कुंभ के वायरल बिजनेस आइडिया, रोज 4-5 हजार कमाई

महाकुंभ के चलते प्रयागराज और यूपी की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बढ़ावा मिल रहा है. छोटे व्यापारियों के लिए ये सुनहरा मौका बन गया है, क्योंकि लाखों श्रद्धालु यहां आकर जमकर खर्च कर रहे हैं. होटल, खाने-पीने की दुकानें, ऑटो-रिक्शा, टेंट सिटी और धार्मिक वस्तुओं की बिक्री से व्यापारियों की चांदी हो गई है.

 महाकुंभ में वायरल हो रहे ये बिजनेस आइडिया महाकुंभ में वायरल हो रहे ये बिजनेस आइडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

2025 महाकुंभ के कई क्लिप वायरल हुए। कहीं नागा बाबा छाए रहे, तो किसी वीडियो में IITian बाबा चर्चा में रहे, और किसी में मोनालिसा, जिसकी आंखों पर लोग फिदा हो गए. लेकिन इसके अलावा, इस कुंभ में कुछ बिजनेस आइडिया से जुड़े वीडियो भी वायरल हुए, जिनमें कम पूंजी लगाकर लाखों कमाने के दावे किए गए. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ वायरल बिजनेस आइडिया के वीडियो लेकर आए हैं.

Advertisement

खिलौने बेचकर रोज़ाना 3 से 4 हजार रुपये की कमाई!

ये हैं उज्जैन के गोविंद, जो महाकुंभ में खिलौने बेचते हैं. उनका दावा है कि इन खिलौनों की बिक्री से वे रोजाना 3 से 4 हजार रुपये तक कमा लेते हैं.

गंगा से सिक्के निकालकर रोजाना 3-4 हजार की कमाई!

इस शख्स का दावा है कि गंगा से सिर्फ सिक्के निकालकर रोज़ 3-4 हजार की कमाई होती है!


 

 

 

तिलक लगाकर रोज 20 हज़ार की कमाई! 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स तिलक लगाकर दिन के 10 से 20 हजार रुपये कमाने का दावा कर रहा था.

500 कप चाय बेचकर रोज 5 हजार की कमाई! 

सोशल मीडिया पर एक शख्स का दावा ज़बरदस्त सुर्खियां बटोरा था. उसका कहना है कि अगर कोई 10 रुपये प्रति कप के हिसाब से 500 कप चाय बेचता है, तो वह दिनभर में 5 हजार रुपये कमा सकता है.

Advertisement

भेल का ठेला: महाकुंभ में बड़ा मौका!

महाकुंभ में भेल बेचने का बिजनेस भी खूब चल सकता है.यहां 20, 30 और 50 रुपये की भेल बेचने का दावा किया जा रहा है.


कुंभ में बेच दिए 40 हजार के दातुन 

महाकुंभ में दातुन बेचने वाले की कहानी खूब वायरल हो रही है. इस शख्स ने गर्लफ्रेंड की सलाह पर यह बिजनेस शुरू किया और अब दावा कर रहा है कि सिर्फ दातुन बेचकर 40,000 रुपये की कमाई कर चुका है.

ऐसे में, जब लोग दूर-दराज के राज्यों से यात्रा करके प्रयागराज पहुंचेंगे, तो स्वाभाविक रूप से इसका असर बाजारों में भी दिखेगा. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की रिपोर्ट भी यही इशारा करती है, जिसमें महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीद जताई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement