Advertisement

महाकुंभ: ' मुझे बदनाम कर दिया ...', चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, यूट्यूबर को पीटा

महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.

चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा ( Image Credit-hindu_sikh_12) चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा ( Image Credit-hindu_sikh_12)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement

अब उसी बाबा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वही कहानी दोहराई जा रही है. वीडियो में दिखता है एक यूट्यूबर महाकाल गिरी बाबा से मिलने आया था. वीडियो के दौरान यूट्यूबर ने कहा कि बहुत सारे यूट्यूबर बाबा को परेशान कर रहे हैं,  तभी बाबा अपने पंडाल से चिल्लाते हुए बाहर आते हैं और कहते हैं कि 'न्यूज वालों ने मुझे बदनाम कर दिया'. इसके बाद बाबा ने अचानक यूट्यूबर पर हमला कर दिया.

पहले देखें वीडियो

 

कौन हैं ये बाबा

महंत महाकाल गिरी बाबा, जो हाल ही में UP TAK के साथ एक इंटरव्यू में अपनी कहानी साझा कर चुके हैं, उन्होंने बताया कि वे पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ ऊपर खड़ा किए हुए हैं.

बाबा का कहना है कि वे कुछ नया नहीं कर रहे हैं. हजारों साधु-संत अपने-अपने तरीके से हठयोग करते हैं, कष्ट उठाते हैं, और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. बाबा के अनुसार, इस साधना में कष्ट स्वाभाविक है, लेकिन जीवन के हर पहलू में कष्ट होता है. वे कहते हैं कि एक बार त्याग करने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता.

Advertisement

इस दौरान उनका हाथ इस हद तक प्रभावित हो चुका है कि उनके नाखून काफी बढ़ गए हैं और उंगलियां मुड़ चुकी हैं. इस अनोखी साधना को देखकर लोग अक्सर हैरान होते हैं.

बाबा हठयोगी हैं, फिर उन्हें गुस्सा कैसे आ सकता है?

यह वीडियो hindu_sikh_12 इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया, जिससे कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. कुछ लोगों का कहना था कि महाकुंभ में बहुत से यूट्यूबर आ गए हैं. बाबा उनके उटपटांग सवालों से परेशान हो चुके हैं, जिसके कारण ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं कुछ का मानना था कि बाबा को इतना गुस्सा क्यों आता है, क्योंकि वे तो हठयोगी हैं और उन्हें अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए. कुछ लोगों का यह भी कहना था कि बाबा को एकांत चाहिए, लेकिन यूट्यूबर उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement