
प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में माला बेचने आई 16 साल की मोनालिसा ने अपनी सादगी और खूबसूरती से इंटरनेट पर छा गईं. इंदौर की रहने वाली मोनालिसा, जो अपने परिवार के साथ माला बेचने के लिए महाकुंभ आई थीं, इतनी वायरल हो गईं कि उनका मेले में बिजनेस करना मुश्किल हो गया.
वायरल होने का खामियाजा उन्हें ये हुआ कि मोनालिसा के स्टॉल पर आने वालों की भीड़ इस कदर बढ़ गई कि लोग माला खरीदने के बजाय उनके साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने में जुट गए. धक्का-मुक्की तक होने लगी. आखिरकार, उनके परिवार ने मोनालिसा को शॉल ओढ़ाकर स्टॉल से दूर ले जाने का फैसला किया.
देखें वायरल वीडियो
इंदौर लौटकर फिर वायरल हुईं मोनालिसा!
महाकुंभ के इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हुई उन्होंने कुंभ को छोड़ दिया है. मोनालिसा अपने घर इंदौर लौट गईं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई है कि लोग अब भी उनसे जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर तलाश रहे हैं. इसी बीच, उनका एक मेकअप वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा किसी पार्लर में सजती-संवरती नजर आ रही हैं.
देखें वायरल वीडियो
फैंस ने कहा- 'अब बॉलीवुड में आना चाहिए'
मोनालिसा के मेकअप वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि इतनी खूबसूरत लड़की को अब फिल्मों में आना चाहिए. वहीं, दूसरे ने कहा कि ये लड़की तो महाकुंभ की स्टार बन गई है. वहीं किसी को मोनालिसा को देखकर फिल्म 'कश्मीर की कली' का गाना याद आ गया. मेकअप लुक देखकर यूजर ने कहा-ये झील सी गहरी आंखें, जुल्फ़ों का रंग सुनहरा'
महाकुंभ में बन गई स्टार
महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में जहां लोग आध्यात्मिक शांति और ईश्वर की तलाश में आते हैं, वहां मोनालिसा जैसी साधारण लड़की का इतना पॉपुलर होना सभी को हैरान कर रहा है. इस पूरी घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है.क्या मोनालिसा अब इस फेम को आगे बढ़ाकर बड़े प्लेटफॉर्म्स पर नजर आएंगी? यह देखना दिलचस्प होगा.