Advertisement

'100 की स्पीड' से चलती कार से Mahindra XUV700 की आमने-सामने की टक्कर!

जिस शख्‍स ने इस एक्‍सीडेंट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है, उसने महिंद्रा एक्‍सयूवी700 (Mahindra XUV700) के सुरक्षा मानकों की जमकर तारीफ की.

दुर्घटना होने के बाद महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 (Credit: Paras Thakral Vlogs) दुर्घटना होने के बाद महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 (Credit: Paras Thakral Vlogs)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • महिंद्रा एक्‍सयूवी700 के दोनों एयरबैग खुले
  • 60 मीटर पहले गाड़ी में लगा ऑटोमेटिक ब्रेक

Mahindra XUV700 Accident Viral:  यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक एक्‍सीडेंट में महिंद्रा एक्‍सयूवी700 (Mahindra XUV700) दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है. ये वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूबर ने कहा है कि Mahindra XUV700 की एक कार से आमने सामने की टक्कर हो गई. हालांकि, उसने यह भी बताया है कि टक्कर होने से पहले ही Mahindra XUV700 में ऑटोमेटिक ब्रेक अप्लाई हो गया था. 

Advertisement

यूट्यूब पर ये वीडियो पारस ठकराल व्‍लॉग्‍स (Paras Thakral Vlogs ) चैनल पर अपलोड किया गया है. यूट्यूबर ने इस वीडियो का कैप्‍शन लिखा है, 'XUV700 ठुक गई, पूरी कार खत्‍म.'  

इस वीडियो को पारस ठकराल व्‍लॉग्‍स (Paras Thakral Vlogs ) चैनल पर 2 मई को अपलोड किया है. ये वीडियो करीब 10 मिनट का है जिसे 13 लाख के करीब यूजर देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 30 साल में बना '47 बच्‍चों का बाप', पैदा होने वाली हैं 10 और संतानें
 
दिल्ली: 'Uber ड्राइवर पास आया, मुझे देखते ही भाग निकला', लड़की की आपबीती
 

वीडियो में दिखाई देता है कि XUV700 कार एक दूसरी कार से भिड़ गई. महिंद्रा की इस कार के आगे के हिस्‍से में काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस शख्‍स ने कार XUV700 में भिड़ा दी, वह रॉन्‍ग साइड से कार लेकर आया था.यूट्यूबर ने ये भी बताया जो दूसरी कार महिंद्रा की XUV700 में आकर भिड़ी, वह करीब 100 KM/ प्रति घंटे की स्‍पीड से थी.  

ये भी पढ़ें: 4 साल के बच्चे ने घर से ली चाभी और निकल गया कार लेकर!

सजी-धजी दुल्‍हन को दोस्‍तों ने स्विमिंग पूल में फेंका! Video
 

Advertisement

60 मीटर पहले लिया ऑटोमैटिक ब्रेक 
यूट्यूबर ने बताया कि ये कार उनके भाई चला रहे थे. इस कार ने 60 मीटर पहले ही ऑटोमैटिक ब्रेक लगा दिया. टक्कर के दौरान कार के दोनों एयबैग्‍स (Mahindra XUV700 airbags) खुल गए.

बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्‍त दोनों कारों को मौके से ले जाया गया. Mahindra XUV700 को पहले दुर्घटना स्‍थल से बिजनौर लाया गया, इसके बाद उसे दिल्‍ली ले जाया गया. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement