Advertisement

कपड़े खरीदने निकलीं MP महुआ मोइत्रा दुकान पर क्यों भड़कीं?

Mahua Moitra Decathlon Controversy: टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने Decathlon स्टोर के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया. असल में कैश देकर खरीदारी कर रहीं महुआ मोइत्रा से दिल्ली के Decathlon स्टोर में मोबाइल नंबर देने के लिए दबाव डाला जा रहा था.

महुआ मोइत्रा ने Decathlon स्टोर के खिलाफ किया ट्वीट. महुआ मोइत्रा ने Decathlon स्टोर के खिलाफ किया ट्वीट.
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • Decathlon स्टोर में पिता के लिए ट्राउजर खरीदने गई थीं
  • महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर जताया विरोध

सांसद महुआ मोइत्रा जब कैश देकर दिल्ली के एक Decathlon स्टोर में कपड़े खरीदने गईं तो उन पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Email ID) देने के लिए दबाव डाला गया. इसके बाद महुआ मोइत्रा ने Decathlon कंपनी के खिलाफ ट्विटर पर शिकायत की.

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा ने शॉपिंग के लिए अपना मोबाइल नंबर बताने से मना कर दिया और डिकेथलॉन कंपनी को आड़े हाथों लिया. 

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिता के लिए ₹1499 रुपए की ट्राउजर अंशल प्‍लाजा के डिकेथलॉन इंडिया से खरीदने आई हूं.. मैनेजर कह रहे हैं कि मुझे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी खरीदारी करने के लिए बताना होगा. डिकेथलॉन इंडिया मुझे माफ करिए, आप निजता के कानून और उपभोक्‍ता के कानूनों का हनन कर रहे है. मैं इस वक्‍त स्‍टोर में हूं.' 

 

महुआ ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ' मैं केवल एक बार खरीदारी करने के लिए आई हूं, मैं भविष्‍य के लिए किसी भी तरह के मेंबरशिप या दूसरे बेनिफिट नहीं चाहती हूं. मैं अपनी निजी डिटेल्‍स देने के लिए बाध्‍य नहीं हूं, लेकिन आप जैसे कुछ लोगों के कारण पूरे भारत में ग्राहकों के साथ ऐसा हो रहा है.'  


महुआ ने लिखा- जब मैं UK में करती हूं शॉपिंग तो...
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा यहीं नहीं रुकी और उन्‍होंने कई ट्वीट किए, उन्‍होंने अपने एक ट्वीट में ये भी लिखा, ' मैं तो हमेशा से डिकेथलॉन यूके से सामान खरीदती हूं. लेकिन वे कभी भी मुझसे मेरा मोबाइल नंबर नहीं मांगते हैं. ईमेल भी तब मांगते हैं, जब किसी को पेपरलेस रसीद चाहिए होती है. ऐसे में ये स्‍पष्‍ट है कि कंपनी की भारतीय शाखा कस्‍टमर्स को बेवकूफ बना रही है, ये ठीक नहीं है....' 

Advertisement

 

हालांकि उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने उनसे पूछ लिया कि कितने भारतीय यूके जाकर शॉपिंग कर पाएंगे? इस बात पर भी महुआ ने जवाब देते हुए लिखा, 'अरे, मैंने अपनी पढ़ाई बहुत मेहनत से की, स्‍कॉलरशिप पाई, ग्रेजुएशन करते हुए टॉप किया, इंवेस्‍टमेंट बैंकिंग में नौकरी की, वाल स्‍ट्रीट में 11 साल तक नौकरी करने के बाद भारत आई. मेरे पास सेविंग है, इंवेस्‍टमेंट है. मैं जा सकती हूं, यूके में आपकी अनुमति के बिना शॉपिंग कर सकती हूं.'  

यूजर ने कहा ड्रामा तो महुआ ने दिया ये जवाब 
वहीं महुआ को एक यूजर ने लिखा ये सब ड्रामा आपने इसलिए किया ताकि आप ये बता सकें कि आप यूके गई हैं. इस पर महुआ ने लिखा, 'हां, मैं ये बात बताने के लिए मरी जा रही हूं कि मैं यूके गई हूं.'

 

 

यूजर बोले डेटा सेफ्टी पर बने बात...
वैसे महुआ के ट्वीट के बाद डेटा सेफ्टी पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement