
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.
इस पोस्ट को सबसे पहले @cb_doge ने शेयर किया था. देखते ही देखते 66 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए. लेकिन चर्चा इस बात को लेकर शुरू हुई कि क्या यह मस्क की पर्सनल लाइफ का कोई इशारा है? मस्क हमेशा से जनसंख्या वृद्धि के पक्षधर रहे हैं, ऐसे में कई लोगों का मानना है कि शायद उनकी फैमिली में फिर से कोई नया मेहमान आने वाला है.
मस्क क्या कहना चाह रहे हैं
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह पोस्ट अमेरिका में हो रहे बदलावों को दिखाती है. मस्क ट्रंप के समर्थक हैं और उनकी सरकार का हिस्सा भी हैं. डोनाल्ड ट्रंप की नीति अमेरिका को किसी भी युद्ध में फंसाने से बचाने की है. हाल ही में उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर कराने की पहल की थी. हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी उनकी नीतियों का विरोध कर रही है. माना जा रहा है कि मस्क इस पोस्ट के जरिए दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि अब जंग खत्म होने चाहिए और अमेरिका को खुद को युद्ध से दूर रखना चाहिए.
देखें पोस्ट
चंगेज खान से कनेक्शन
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मस्क चंगेज खान को बहुत पसंद करते हैं. अपने कई पोस्ट में वो इसका जिक्र भी कर चुके हैं. इतिहासकारों के अनुसार, चंगेज खान ने सैकड़ों बच्चों को जन्म दिया था और उनका डीएनए आज भी करीब 1.6 करोड़ लोगों में पाया जाता है. मस्क अपनी वंश वृद्धि को लेकर भी उतने ही मुखर हैं, जितना चंगेज खान अपने दौर में थे.
मस्क के कितने बच्चे हैं?
एलन मस्क अब तक चार अलग-अलग महिलाओं से 14 बच्चों के पिता बन चुके हैं. उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके जुड़वां और तीन बच्चे हैं. मशहूर सिंगर ग्राइम्स से भी उनके तीन बच्चे हैं. इसके अलावा, न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवोन जिंलिस के साथ भी उन्होंने जुड़वां और दो अन्य बच्चों को जन्म दिया.
क्या कहना है मस्क का?
एलॉन मस्क पहले भी अमेरिका और यूरोप में घटती जन्मदर को लेकर चिंता जता चुके हैं. वे कई बार फैमिली और ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जोर देने की बात कर चुके हैं. लेकिन इस बार उनके पोस्ट ने सोशल मीडिया पर ऐसी बहस छेड़ दी है, जिसका कोई ठोस जवाब खुद मस्क के पास भी शायद न हो!