Advertisement

सपने में युवक मीट काट रहा था, जगा तो खून से लथपथ था!

एक शख्स ने नींद में अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. तेज दर्द के बाद जब उनकी नींद खुली तो खुद का हाल देख हैरान रह गए. उनके हाथ में एक चाकू था और वह खून से लथपथ थे. शख्स ने इस घटना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह नींद में सपना देख रहे थे.

प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द के बाद शख्स की खुली थी नींद (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द के बाद शख्स की खुली थी नींद (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

एक शख्स ने दावा किया है कि वह नींद में था और सपने की दुनिया में फैमिली के लिए मीट काट रहा था. लेकिन नींद में होने के दौरान शख्स के हाथ में चाकू (असल में) था. इस दौरान उसने खुद के शरीर को ही लहूलुहान कर लिया. तेज दर्द के बाद जब उसकी नींद खुली तो वह हैरान रह गया. वह खून से लथपथ था.

Advertisement

शख्स का नाम कोफी आट्टा है. वह घाना के रहनेवाले हैं और पेशे से किसान हैं. कोफी ने नींद में ही चाकू से खुद को घायल कर लिया.

कोफी ने बताया कि जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को कटा पाया. उन्होंने दावा किया वह नींद में बकरे को हलाल करने का सपना देख रहे थे. GHOne TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोफी की नींद तब खुली जब उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द महसूस हुआ. यह घटना 12 अगस्त की है.

BBC Pidgin से बातचीत में कोफी ने तब बताया कि एक हॉस्पिटल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ेगी. कोफी ने कहा था कि उन्हें ऑपरेशन के लिए Komfo Anokye Teaching Hospital (KATH) जाना होगा. इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

ABC News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोफी ने कहा था कि वह एक कुर्सी पर झपकी ले रहे थे. उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनके हाथ में चाकू कहां से आया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घटना के वक्त कोफी की पत्नी एडवोआ कोनाडु किसी सफर में थीं. पड़ोसियों ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था.

जब कोफी की पत्नी घर पहुंची तो उन्होंने पति को खून से लथपथ देखा. वह दौड़कर एक डायपर ले आईं ताकि खून के बहाव को रोका जा सके. सीरियस घाव की वजह से उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि कोफी के शरीर से प्राइवेट पार्ट के कटे हिस्से को जोड़ दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement