Advertisement

भाई की पत्नी से इश्क पर पंचायत ने दी सजा, अंगारों से गुजरा युवक!

खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए एक शख्‍स को 'मॉडर्न अग्निपरीक्षा' देनी पड़ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेलंगाना के एक गांव का है. एक महिला से कथित अफेयर के बाद पंचायत ने युवक को अग्निपरीक्षा पास करने को कहा.

वायरल वीडियो तेलंगाना के एक गांव का है (क्रेडिट: ट्विटर) वायरल वीडियो तेलंगाना के एक गांव का है (क्रेडिट: ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्‍स आग की परिक्रमा करता है और फिर आग में से एक रॉड को नंगे हाथों से उठाता है. बताया गया है कि पंचायत के आदेश पर खुद की वफादारी साबित करने के लिए शख्स को इस तरह से 'अग्निपरीक्षा' देनी पड़ी. 

दरअसल, इस शख्‍स पर आरोप लगा कि उसका बड़े भाई की पत्‍नी से अफेयर है. फिर क्‍या था? गांव की पंचायत ने इस शख्‍स को धधकते कोयले के बीच से रॉड निकालने का आदेश दे दिया. 

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्‍लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेलंगाना के मुलुगु गांव का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्‍स हाथ जोड़कर खेत में धधकते आग की परिक्रमा कर रहा है.

शख्‍स ने केवल पैंट पहनी है. वीडियो में कुछ लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो उसे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं. शख्‍स दो बार परिक्रमा करने के बाद गर्म रॉड को उठाता है और फेंक देता है. इसके बाद शख्‍स वहां से चला जाता है. 

इस शख्‍स का नाम गंगाधर बताया गया है. यह भी कहा गया कि इस शख्‍स को खुद को बेकसूर साबित करने के लिए यह सब काम करना पड़ा. वहीं, इस घटना के पीछे 11 लाख रुपए की लेन-देन का दावा भी किया जा रहा है. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुलुगु के सब इंस्‍पेक्‍टर पी लक्ष्‍मा रेड्डी ने इस मामले में गंगाधर के बड़े भाई नागइया और 8 गांववालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (दूसरे की जान जोखिम में डालना) के तहत केस दर्ज किया है. सब इंस्‍पेक्‍टर ने कहा कि इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement