Advertisement

पैसे देकर कटवाए अपने ही पैर, बड़ा फ्रॉड करने के लिए शख्स ने पार की सारी हदें

पिछले साल नवंबर में, विलो स्प्रिंग्स के एक 60 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर ब्रश हॉग (ट्रैक्टर) दुर्घटना के बाद अपने दोनों पैर खो दिए थे. पुलिस को जब मामले को लेकर सच्चाई मालूम पड़ी तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई.

सांकेतिक तस्वीर (pexels) सांकेतिक तस्वीर (pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

मिसौरी में हॉवेल काउंटी शेरिफ कार्यालय के पाल हाल ही में बहुत अजीब मामला सामने आया. इस केस ने पुलिस के भी रौंगटे खड़े कर दिए. दरअसल, पिछले साल नवंबर में, विलो स्प्रिंग्स के एक 60 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर ब्रश हॉग (ट्रैक्टर) दुर्घटना के बाद अपने दोनों पैर खो दिए थे. ब्रश हॉग एक रोटरी घास काटने की मशीन है जो आमतौर पर ट्रैक्टरों से जुड़ी होती है, और आदमी ने दावा किया कि उसके दोनों पैर गलती से मशीन से कट गए थे.

Advertisement

घाव इतने साफ़ थे कि पुलिस भी हो गई कंफ्यूज

लेकिन, उस आदमी की कहानी में कुछ गड़बड़ी थी तो पुलिस को शक हुआ. सबसे पहले, कउस आदमी के घाव इतने साफ़ थे कि ब्रश हॉग के कारण हुए नहीं लग रहे थे. और दूसरी बात कि वह पहले से पैरालाइज्ड था तो ट्रैक्टर तक पहुंचा कैसे?  

हॉवेल काउंटी शेरिफ कार्यालय के लेफ्टिनेंट टोरी थॉम्पसन ने स्प्रिंगफील्ड न्यूज रीडर को बताया, "अगर यह किसी जंगली जानवर द्वारा किया गया होता, तो भी घाव अलग दिखता. मैंने पहले भी ट्रैक्टर से इस प्रकार की दुर्घटनाएं देखी हैं. यह वैसा नहीं था.

पैसे देकर खुद कटाए थे पैर

दुर्घटना स्थल पर बुलाए गए अधिकारी और चिकित्सा कर्मी भी उसके पैरों के स्टंप पर लगे टूर्निकेट के बारे में बहुत हैरान थे और सोच रहे खे दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें किसने लगाया था. जैसे-जैसे जांच बढ़ी तो घायल व्यक्ति की कहानी में और अधिक गड़बड़ी दिखी. आखिर में पुलिस को पता चला कि फ्लोरिडा का एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर पीड़ित के पास गया था और कथित तौर पर पैसे लेकर उसने उसके पैर काट दिए थे.

Advertisement

करनी थी बड़ी धोखाधड़ी

अब सवाल है कि कोई पैसे देकर अपने पैर क्यों कटवाएगा? तो बाद में यह पता चला कि 60 वर्षीय पैराप्लेजिक शख्स ने बीमा धोखाधड़ी करने के लिए खुद के पैर कटवाए थे. अब चूंकि वह पैरालाइज्ड था तो उसके पैर पहले ही किसी काम के नहीं थे, इसलिए उसने पूरे प्लान के तहत उन्हें काट देने का फैसला किया. हालांकि बीमा कंपनी के साथ फ्रॉड करने से पहले ही वह पकड़ा गया. 

थॉम्पसन ने कहा, "यह एक ख़राब ढंग से तैयार की गई योजना थी, मैंने इसके जैसा कुछ कभी नहीं देखा है." भले ही लकवाग्रस्त व्यक्ति पर आधिकारिक तौर पर बीमा धोखाधड़ी का आरोप नहीं लगाया जा सका, लेकिन शेरिफ का कार्यालय समय और संसाधनों की बर्बादी से इतना नाराज था कि उसने झूठी पुलिस/ईएमएस रिपोर्ट दर्ज करने के दबाव वाले आरोपों पर विचार किया.

जेल भेजना भी लगभग असंभव

समस्या यह थी कि उस व्यक्ति की चोटें इतनी गंभीर थीं कि उसे कैद करना लगभग असंभव था. इसलिए उसे अस्पताल में ठीक होने देने का निर्णय लिया गया. जहां तक ​​उस आदमी के खोए हुए पैरों की बात है, उसके एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर उन्हें टायरों से छिपी बाल्टी में पाया और उन्हें जांचकर्ताओं को सौंप दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement