Advertisement

3 पत्नियों की वजह से जेल गया शख्स, पहली वाइफ ने खोली पोल!

पुलिस ने चोरी-छिपे कई शादियां करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक उसकी तीन पत्नियां मिल चुकी हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है. शख्स ने रजिस्‍ट्रार ऑफ‍िस में झूठ बोलकर और जाली दस्तावेजों के जरिए अपनी शादी रजिस्‍टर कराई थी. 

पुलिस ने किया शख्स को अरेस्ट (सांकेतिक फोटो- गेटी) पुलिस ने किया शख्स को अरेस्ट (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

एक शख्स ने चोरी-छिपे कई शादियां कर डालीं. जब मामले का खुलासा हुआ तो उस पर एक्शन लिया गया. हाल ही में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. अब तक उसकी तीन पत्नियां मिल चुकी हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है. शख्स पर Bigamy Relationship (द्विविवाह) में रहने का आरोप है, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया में Bigamy गैरकानूनी है.

द मिरर के मुताबिक, पर्थ में रहने वाले 48 साल के एक शख्स पर आरोप है कि उसने पहली पत्नी के होते हुए दो और शादियां रचाई. उसने पहली पत्नी से तलाक भी नहीं लिया था. जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अलग-अलग महिलाओं से शादी करता रहा. लेकिन पहली पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए दूसरी पत्नी से संपर्क कर शख्स के झूठ का पर्दाफाश कर दिया. 

Advertisement

एक और शादी की फिराक में था शख्स 

पहली पत्नी के साथ रहते हुए शख्स ने जुलाई 2020 में एक और मह‍िला से शादी कर ली. फिर कुछ समय बाद उसने तीसरी शादी रचा ली. लेकिन ये बात उसने ना तो पहली पत्‍नी को बताई और ना ही दूसरी को. रजिस्‍ट्रार ऑफ‍िस में झूठ बोलकर और जाली दस्तावेजों के जरिए तीसरी शादी भी रजिस्‍टर करा ली. 

बताया गया कि शख्स चौथी महिला के भी संपर्क था और उससे भी शादी करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसने एक पत्नी होने की बात कही. लेकिन जब जांच-पड़ताल की गई तो पता चला उसने कई और शाद‍ियां की थीं. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है, क्‍योंकि बार-बार वह अपने बयान बदल रहा है. 

Advertisement

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई कानून के मुताबिक, कोई भी शख्‍स पहली पत्‍नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता. द्विविवाह भी गैरकानूनी है. इस तरीके के फ्रॉड में कम से कम 5 साल की सजा का प्रावधान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement