Advertisement

5 फीट की 'डॉल' के साथ मंदिर पहुंचा शख्स, कराई शादी, हुआ अरेस्ट

पवित्र जगह पर डॉल की शादी कराने की वजह से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. शख्स पर धर्म के अपमान का मामला दर्ज किया गया है. शख्स को पुलिस कस्टडी में रखकर मामले की जांच की जा रही है. मंदिर के पार्किंग एरिया में डॉल की शादी समारोह में शामिल लोगों का वीडियो भी सामने आया है.

बौद्ध मंदिर में शख्स ने करवाई दो डॉल की शादी (Credit: CEN) बौद्ध मंदिर में शख्स ने करवाई दो डॉल की शादी (Credit: CEN)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

एक शख्स ने पवित्र जगह पर दो सेक्स डॉल की शादी करवा दी. शख्स की हरकत के बारे में जब लोगों को पता चला तो वह गुस्से में आ गए. मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई. अब सेक्स डॉल की शादी करवाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला म्यांमार का है. 22 अक्टूबर की बात है. यंगोन शहर के श्वेडेगोन मंदिर में एक अजीबोगरीब शादी के लिए 26 साल के जार्नी आंग पहुंचे. वह अपने साथ दो डॉल लेकर आए थे. दोनों डॉल की लंबाई 5.5 फीट बताई जा रही है. इन दोनों डॉल को म्यांमार का पारंपरिक कपड़ा पहनाया गया था. उन दोनों के सिर पर मुकुट भी था.

Advertisement

जार्नी के साथ, 7 और लोग थे. वह सभी डॉल के साथ मंदिर के अंदर जा रहे थे. तभी गार्ड ने उन्हें रोक दिया. वे लोग अंदर नहीं जा पाए तो उन लोगों ने मंदिर के पार्किंग में ही शादी का सेटअप तैयार कर लिया.

इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें जार्नी और उनके साथ मौजूद लोग शादी के दौरान डॉल पर फूल और फल चढ़ाते दिखते हैं. वहां मौजूद लोग हैरान भरी नजरों से यह सब देखते रह गए.

घटना को लेकर बर्मा के धार्मिक और संस्कृति मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा- बौद्ध धर्म के अपमान के मामले में हमलोगों ने जार्नी आंग और उनके ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

बताया जा रहा है कि दोनों डॉल को चीन से लाया गया था. उन दोनों की लंबाई 5.5 फीट है. धार्मिक और संस्कृति मामलों के मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जार्नी का ग्रुप अपने साथ 7 इंच का एक छोटा डॉल भी लाया था.

Advertisement

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में मंदिर के एक स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी. आरोप है कि उसने ही मंदिर के पार्किंग में जार्नी के ग्रुप को शादी समारोह के लिए इजाजत दी थी. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान जार्नी पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement