
सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्विटर पोस्ट फिर वायरल हुआ है. दरअसल महिंद्रा ने बिजनेसमैन रोहित खट्टर के गोवा में नए रेस्टोरेंट की तारीफ में एक पोस्ट किया था. इसपर ढेरों लोगों को कमेंट आए. लेकिन एक कमेंट ने महिंद्रा का ध्यान खींचा. उन्होंने इसका मजेदार जवाब भी दिया.
महिंद्रा के पोस्ट पर @R41534672 नाम की आईडी से एक शख्स ने लिखा- सर मुझे एक लाख रुपये चाहिए महिंद्रा के शेयर्स खरीदने हैं. इसके जवाब में महिंद्रा ने लिखा- 'व्हाट एन आईडिया सर जी.. आपकी हिम्मत के लिए तालियां, पूछने में क्या जाता है?' शख्स के पोस्ट पर महिंद्रा का कमेंट तेजी से वायरल हुआ और लोग उसपर ढेरों कमेंट करने लगे.
एक यूजर ने लिखा- बंदे ने सही ट्राई किया, क्या पता कब सामने वाले की दिल पिघल जाए और पैसे दे ही दे. एक अन्य ने लिखा- 'हिम्मत की दाद देनी होगी. महिंद्रा के शेयर्स के लिए महिंद्रा से पैसे मांग रहा है.' एक यूजर ने लिखा- सर वो अपने थ्रू रूट करके आपको ही पैसा देना चाहता है.
बता दें कि हाल में महिंद्रा ने एक बच्चे के पोस्ट पर रिएक्ट किया था जिसमें वह 700 रुपये में महिंद्रा थार खरीदने की बात कर रहा था. इसपर आनंद महिंद्रा ने लिखा था. ऐसे तो भाई मैं दिवालिया हो जाउंगा.