Advertisement

सोफे पर बैठे चीते के साथ शख्स ने की ऐसी हरकत, कर दिया हमला, वायरल हुआ VIDEO

इस वायरल वीडियो में एक शख्स पर चीता हमला कर देता है. शख्स चीते और एक अन्य शख्स के साथ उस वक्त सोफे पर बैठा था. उसके वीडियो को 119 मिलियन लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स काफी आलोचना कर रहे हैं.

चीते ने शख्स पर किया हमला (तस्वीर- Instagram/nouman.hassan1) चीते ने शख्स पर किया हमला (तस्वीर- Instagram/nouman.hassan1)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

एक पाकिस्तानी शख्स की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. उसने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उस पर एक चीता हमला करता हुआ दिख रहा है. ये पालतू चीता है, जो घर के सोफे पर बैठा है. नोमान हसन नाम का ये शख्स कई जंगली जानवर पालता है. जिनमें चीता, सांप और मगरमच्छ शामिल हैं. वहीं एक नए वीडियो में नोमान को सोफे पर एक अन्य शख्स के साथ बैठे जा सकता है. इनके बीच में एक चीता मौजूद है. जब नोमान चीते को सिर पर हाथ फेरकर सहलाते हैं, तभी वो उन पर जोरदार हमला कर देता है. जिसके बाद वो तुरंत सोफे से उठ जाते हैं.

Advertisement

उनकी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'चीता ने हमला कर दिया.' सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर नोमान की आलोचना करते हैं. क्योंकि वो खतरनाक जंगली जानवरों को अपने घर पर रखते हैं. इन जानवरों की सही जगह जंगल है न कि किसी घर की चारदिवारी. वहीं उनके इस ताजा वीडियो को अभी तक 119 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस खूबसूरत जानवर के साथ इतनी क्रूरता. ये अपने प्राकृतिक वातावरण में होना चाहिए. बहुत क्रूरता है.'
 
कई अन्य लोगों ने भी वीडियो पोस्ट पर कमेंट कर यही बात लिखी है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'इन्हें इन जानवरों को बंद रखने की इजाजत क्यों है? वे हमले के लायक हैं.' तीसरा यूजर लिखता है, 'दुनिया में सबसे सस्ते लोग वो हैं, जो वन्यजीवों को घर में पालतू जानवर के रूप में रखते हैं. पैसे से वर्ग या नैतिकता नहीं खरीदी जा सकती.' 

Advertisement

नोमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं. बीते साल भी लोगों ने नोमान की खूब आलोचना की थी. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बच्चे को जंजीर में बंधे बाघ के साथ चलते हुए देखा गया. नोमान ने लड़के की पहचान नहीं बताई, लेकिन दर्शकों ने अनुमान लगाया कि बच्चा उसका भतीजा हो सकता है. नोमान हसन के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 9.35 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement