Advertisement

मेट्रो में नहीं मिलती थी सीट, युवक ने निकाला ऐसा जुगाड़, अब आराम से बैठकर करता है सफर

शख्‍स ने बताया कि अक्सर मेट्रो में सीट नहीं मिलती थी. इससे निपटने के लिए खास तरह का सोफा डिजाइन कराया, जिसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके. हालांकि, पहले एक पोर्टेबल कुर्सी बनवाने की सोच रहा था. लेकिन ऑफ‍िस में भी उसी तरह की कुर्सियों पर बैठ-बैठकर ऊब गया था.

खुद का सोफा लेकर सफर करता है ये शख्स (फोटो- ट्विटर) खुद का सोफा लेकर सफर करता है ये शख्स (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

कभी-कभी ट्रेन या मेट्रो में भीड़भाड़ के चलते सीट नहीं मिलती. यात्री को खड़े होकर सफर करना पड़ता है. ऐसे में एक शख्स ने इस समस्या से निपटने के लिए गजब का जुगाड़ निकाला. उसकी तरकीब देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. मामला चीन के एक मेट्रो स्टेशन का है. 

दरअसल, ये शख्स अब मेट्रो की सीट के भरोसे नहीं है. वो खुद का सोफा लेकर चल रहा है. मेट्रो में उसे जहां जगह मिलती है अपने सोफे को रख देता है. फिर आराम से उसपर बैठकर सफर का आनंद लेता है. इसके लिए उसने अथॉरिटी से परमिशन ले रखी है. 

Advertisement

शख्स को मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी अपने सोफे में बैठे देखा गया है. वो सिंगल सोफे को अपने कंधे पर लादकर स्टेशन तक लेकर आया था. उसकी तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

मेट्रो स्टेशन में अपने सोफे के साथ एंटर करता शख्स

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, घटना हांग्जो मेट्रो लाइन-2 की है. जहां एक शख्स को Metro Station में एंटर करते समय बैकपैक की तरह सिंगल सीटर सोफा ले जाते हुए देखा गया. उसे देखकर यात्री समेत मेट्रो कर्मचारी भी हैरान रह गए. बताया गया कि यह शख्‍स घर से सोफा लेकर आया था. पहले यह स्‍टेशन पर अपने सोफे पर बैठकर मेट्रो का इंतजार कर रहा था. बाद में मेट्रो के अंदर सोफा डालकर उसी पर बैठ गया.

स्‍थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए इस शख्‍स ने बताया कि अक्सर मेट्रो में सीट नहीं मिलती थी. इससे निपटने के लिए खास तरह का सोफा डिजाइन कराया, जिसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके. हालांकि, पहले वो एक पोर्टेबल कुर्सी बनवाने की सोच रहा था. लेकिन ऑफ‍िस में भी उसी तरह की कुर्सियों पर बैठ-बैठकर ऊब गया था. इसल‍िए फाइनली सोफा बनवाने का फैसला किया. शख्‍स ने कहा कि मेट्रो/ट्रेन में वह आराम से बैठकर सफर करता है जबकि तमाम यात्री उसके आसपास खड़े होते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement