Advertisement

डॉगी के लिए मालिक ने बुक किया एयर इंडिया के विमान का पूरा बिजनेस क्लास, खर्च किए इतने पैसे

डॉगी ने हाल ही में बिजनेस क्लास में मुंबई से चेन्नई की यात्रा की. इसके लिए डॉगी के मालिक ने 2 घंटे की लंबी उड़ान के लिए 2.5 लाख रुपये से अधिक पैसे खर्च कर दिए. यह भी ऐसे समय में हुआ है जब घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता के साथ ऑपरेशनल हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • कुत्ते के लिए शख्स ने बुक किया पूरा बिजनेस क्लास
  • मुंबई-चेन्नई एयर इंडिया की फ्लाइट में कुत्ते ने की यात्रा

आमतौर पर हवाई यात्रा करना अभी भी आम लोगों का सपना ही है लेकिन मुंबई में एक कुत्ते ने फ्लाइट के बिजनेस क्लास में यात्रा की और वो भी अकेले. इस पर उसके मालिक ने पूरे ढाई लाख रुपये खर्च किए.
 
डॉगी ने हाल ही में बिजनेस क्लास में मुंबई से चेन्नई की यात्रा की. इसके लिए डॉगी के मालिक ने 2 घंटे की लंबी उड़ान पर 2.5 लाख रुपये से अधिक पैसे खर्च कर दिए. यह भी ऐसे समय में हुआ है जब घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता के साथ ऑपरेशनल हैं.

Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट का पूरा बिजनेस क्लास खाली था, लेकिन दो यात्रियों के लिए (एक इंसान और एक पालतू जानवर) एक शख्स ने पूरे बिजनेस क्लास को बुक कर लिया था.
 
एक सूत्र ने कहा कि सफेद रंग का डॉगी बुधवार की सुबह एयर इंडिया की उड़ान AI-671 में सवार हुआ. सूत्र ने कहा, "एयर इंडिया ए 320 विमान में जे-क्लास केबिन में 12 सीटें हैं. कुत्ते ने बिजनेस क्लास में पूरी विलासिता में यात्रा की. एयर इंडिया के मुंबई-चेन्नई बिजनेस क्लास का किराया लगभग 20,000 रुपये प्रति व्यक्ति है.

पालतू जानवरों ने एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में यात्रा की है, शायद यह पहली बार है जब पूरे बिजनेस क्लास को पालतू जानवर के उड़ान के लिए बुक किया गया था.

फ्लाइट में पालतू जानवर का ऐसा ही एक मामला 2018 में भी सामने आया था जब एक कुत्ते और मालिक ने एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में उड़ान भरी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement