Advertisement

'ऐसी लड़की चाहिए जो...', डेटिंग एप पर लड़के ने लिखा ऐसा बायो, Twitter पर छिड़ी बहस

एक शख्स ने अपने डेटिंग एप बायो में कुछ ऐसा लिख दिया कि इससे सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई. दरअसल इसमें डेटिंग के लिए शख्स ने लड़की को लेकर जो शर्त रखी वह हैरान करने वाली थी. इसको लेकर ट्विटर पर लोग दो धड़ो में बंट गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

आज से समय में लोग डेटिंग एप का बहुत अधिक यूज करते हैं. इसमें जात पात को किनारे कर लोगों को अपने जैसी पर्सनालिटी के पार्टनर को ढूंढने में आसानी होती है. यहां प्रोफाइल पर छोटा सा इंट्रो लिखकर लोग अपने बारे में जानकारी देते हैं. इसी इंट्रो में एक शख्स ने कुछ ऐसा लिख दिया कि सोशल मीडिया पर बहस ही छिड़ गई.

Advertisement

'लड़की नॉन स्मोकर होनी चाहिए और...'

दरअसल ट्विटर पर एक दिशा नाम की प्रोफाइल से डेटिंग एप बम्बल की एक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. इस प्रोफाइल का इंट्रो थोड़ा शॉकिंग था. जिसमें लिखा था - उनके साथ डेट करने के लिए लड़की को ब्राह्मण होना चाहिए और साथ ही नॉन स्मोकर भी. फोटो के कैप्शन में दिशा ने कटाक्ष करते हुए लिखा था- 'पढे़ लिखे लोगों में जात पात का कोई पक्षपात नहीं है'.

'डेटिंग एप बायो को लेकर मचा हल्ला'

अब शख्स के इसी डेटिंग एप बायो को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है. कई लोग कह रहे हैं कि ये उसकी अपनी पसंद है. शायद वो बाद में रिश्ते में आगे जाकर कोई अड़चन न चाहता हो. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि साल 2023 में इस तरह की छोटी सोच कौन रखता है? 

Advertisement

'मुझे गर्लफ्रेंड बनाना है तो...'

बता दें कि डेटिंग एप पर अजीब इंट्रो का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. कुछ समय पहले एक महिला का डेटिंग एप इंट्रो वायरल हुआ था. बार- बार टूटे रिश्तों से परेशान एक महिला ने डेटिंग एप Hinge की अपनी प्रोफाइल पर जो शर्त रखी वह थोड़ी मजेदार पर अजीब थी. लॉरेन नाम की महिला ने प्रोफाइल के अपने बायो में लिखा था कि उसे डेट पर ले जाने की इच्छा रखने वाले को एक आवेदन देना होगा और 500 शब्दों का निबंध लिखकर देना होगा कि वह उसके साथ डेट पर क्यों जाए?

महिला ने अपने प्रोफाइल में लिखा था कि मुझे गर्लफ्रेंड बनाना है तो ऐसा निबंध लिखकर दे दो ताकी आपके साथ मेरा समय खराब न हो. इंग्लैंड के Portsmouth की रहने वाली लॉरेन एक बेटी की मां है और बेटी के पिता से 10 सालों का रिश्ता टूट जाने के बाद से वह सिंगल है. हालांकि 36 साल की लॉरेन ने ये सब कुछ मजाक में लिखा था लेकिन उन्हें इसपर लोगों के रेस्पोंस आए. एक व्यक्ति ने तो उन्हें बकायदा आवेदन दिया और पावर प्वाइंट प्रिजेंटेशन भी दी. लॉरेन इस शख्स से इंप्रेस होकर इससे मिलने गई. लेकिन ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement