किस्मत हो तो ऐसी! इस शख्स की एक साथ लगी 20 लॉटरी

दरअसल अमेरिका के वर्जीनिया में एक व्यक्ति ने एक जैसे 20 लॉटरी टिकट खरीदे थे जिसके बाद हर टिकट पर वो 5 हजार डॉलर जीत गया. उसे कुल 20 इनाम मिले और उसने कुल 1 लाख डॉलर का जैकपॉट अपने नाम कर लिया.

Advertisement
शख्स ने जीता जैकपॉट शख्स ने जीता जैकपॉट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • अमेरिका में शख्स की लगी एक साथ 20 लॉटरी
  • हर लॉटरी में मिले 5 हजार डॉलर

हर व्यक्ति इस दुनिया में अमीर बनने का ख्बाब देखता है लेकिन लाखों में कोई एक ही होता है जिसका यह सपना पूरा होता है. अमेरिका के वर्जीनिया में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की वो एक साथ 20 लॉटरी जीत गया जिसके बाद उसे कुल मिलाकर 1 लाख डॉलर यानी की करीब 74,91,540 का इनाम मिला.

Advertisement

दरअसल अमेरिका के वर्जीनिया में एक व्यक्ति ने एक जैसे 20 लॉटरी टिकट खरीदे थे जिसके बाद हर टिकट पर वो 5 हजार डॉलर जीत गया. उसे कुल 20 इनाम मिले और उसने कुल 1 लाख डॉलर का जैकपॉट अपने नाम कर लिया.

अलेक्जेंड्रिया के रहने वाले लॉटरी विजेता विलियम नेवेल ने वर्जीनिया लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह आमतौर पर अपने लॉटरी टिकट पास के स्टोर से खरीदते थे, लेकिन उन्होंने पहली बार उन्हें ऑनलाइन खरीदने का फैसला किया. उन्होंने 23 अक्टूबर के दिन के लिए पिक 4 ड्राइंग के लिए 20 एक समान टिकट खरीदे.

नेवेल के चुने हुए नंबर, 5-4-1-1, अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए नंबरों से मेल खा गए जिससे उन्हें प्रत्येक टिकट पर 5,000 डॉलक का पुरस्कार मिला.

20 लॉटरी एक साथ लगने के बाद नेवेल ने कहा, "यह बहुत अच्छा लगता है, इसमें कोई संदेह नहीं है," विजेता ने कहा कि उसने अपनी पुरस्कार राशि को खर्च करने के लिए अभी कोई योजना नहीं बनाई है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के ही मिशिगन में एक वृद्ध ने स्टोर क्लर्क की सलाह पर लॉटरी टिकट खरीदा था. इसके बाद वो ऐसी लॉटरी जीते जिसके तहत उन्हें अब आजीवन 19 लाख रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement