
इंटरनेट के इस जमाने में जब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म तमाम तरह के डांस रील्स से भरे पड़े हैं, ऐसे में कुछ दिल छू लेने वाले वीडियो भी सामने आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स गरीब परिवार को भर पेट खाना खिलाता है. अपनी पसंद का खाना मिलने के बाद मासूम बच्चियां खुशी से रोने लगती हैं. इस वीडियो में दिख रहा शख्स डिजिटल क्रिएटर मोहम्मद आशिक है. वो एक जरूरतमंद परिवार को रेस्टोरेंट में लेकर आए. फिर यहां इन्हें इनकी पसंद का खाना खिलाया.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें आशिक गरीब परिवार से बात करते हैं और उनसे उनकी पसंद के खाने के बारे में पूछते हैं. इस परिवार में तीन बच्चे और उनकी मां हैं. परिवार के लोग खाने में जो भी चीजें मांगते हैं, आशिक उनका ऑर्डर दे देते हैं. इसके बाद उन्हें खाना परोसा जाता है. इस दौरान एक छोटी बच्ची अपनी पसंद का खाना मिलने पर खुशी से रोने लगती है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इसके कैप्शन में लिखा है, 'किसी भूखे को भोजन देने का काम करके, आप भोजन देने से अधिक सेवा कर रहे हैं, आप उन्हें उम्मीद दे रहे हैं. किसी जरूरतमंद को खाना खिलाना न केवल जीविका प्रदान करना है बल्कि यह याद दिलाना भी है कि वे अपनी यात्रा में अकेले नहीं हैं. दयालु रहें.'
वहीं इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा, 'आप कौन हैं. मैं विनम्रतापूर्वक आपके प्रयास का सम्मान करता हूं और आपकी सेहत और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उस बच्चे का रोना, मेरे दिल पर लग गया.'