Advertisement

VIDEO: घर से लोअर हुई गुम तो बुला ली पुलिस, पब्लिक ने जबरदस्त क्लास लगाई

एक वायरल वीडियो (Viral video) में युवक पुलिस (Police) से अपनी लोअर (Lower) खोजने की सिफारिश करता हुआ नजर आ रहा है.

शख्स ने बुलाई पुलिस (फोटो/ट्विटर) शख्स ने बुलाई पुलिस (फोटो/ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • लोअर खोने पर पुलिस बुलाई
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसमें एक युवक पुलिस (Police) से अपनी लोअर (Lower) खोजने की सिफारिश करता हुआ नजर आ रहा है. युवक का लोअर घर से खो गया था, जिसकी शिकायत के लिए उसने पुलिस बुला ली. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपनी लोअर खोने की शिकायत कर रहा है. जब उससे पूछा जाता है कि बताओ क्यों पुलिस बुलाई? तो वो कहता है- 'कुछ दिन पहले मेरी घर वाली एक लोअर लेकर लाई थी, लेकिन मेरी मां ने उसे मेरे छोटे भाई को दे दी. मगर आज वो लोअर खो गया. वो मिल नहीं रहा है. हर जगह ढूंढा लेकिन लोअर नहीं मिला.'

शख्स की लोअर खोजने की बात सुनकर वीडियो बना रहा शख्स कहता है- 'अब क्या हमारे पास यही काम रह गया है. क्या चाहते हो कि पुलिस अब लोअर ढूंढने आए. और भी देख लो कोई कपड़े-लत्ते खोए हों तो.'

वायरल हो रहा है वीडियो 

बता दें कि इस वीडियो को पुलिसकर्मी सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट @upcopsachin पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन लिखा- 'घर में लोअर खो गया था, भाई ने पुलिस बुला ली.' वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोअर को लेकर दो शख्स आपस में बहस कर रहे हैं. बीच में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है. 

Advertisement

यूजर्स ने किए कमेंट्स 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने लोअर खोजने की सिफारिश करने वाले शख्स को खूब खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने कहा- 'जेल की हवा खिलाओ फिर याद आ जाएगा कौन कहां खो रहा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'मज़ाक बना के रख दिया है इन लोगो ने पुलिस का.'

और भी कई लोगों ने वीडियो में दिख रहे शख्स की आलोचना की. किसी ने कहा ये तो हद हो गई तो किसी ने कहा कि दो लगाने थे घुमा के जो फालतू में पुलिस को परेशान कर रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement