
मुंबई लोकल ट्रेनों की तरह दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ाई झगड़े, डांस, गाने और रील्स बनाने जैसी कई चीजें देखने को मिलती रही है. कई बार सोशल मीडिया के लिए मेट्रो में नाच गाना करते लोगों के वीडियो वायरल हुए तो डीएमआरसी ने चेतावनी भी जारी. हालांकि इसके बाद भी स्थितियों में खास सुधार नहीं दिख रहा और लोग मेट्रो में अजीबगरीब हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
मेट्रो के अंदर पेशाब करता दिखा शख्स
ताजा मामला तो और भी शर्मनाक है. दरअसल, हाल में वायरल हुए वीडियो में एक शख्स दिल्ली मेट्रों के अंदर ऐसी घटिया हरकत करता दिख रहा है कि किसी को भी शर्म आ जाए. दरअसल वह चलती मेट्रो के दरवाजे के पास खड़ा होकर पेशाब कर रहा है. उसके हाथ में एक बोतल है और वह उसी में पेशाब कर रहा है.
'ये क्या हरकत है?- मजबूरी है'
वीडियो बना रहा शख्स उसे टोकता है तो वह सन्न रह जाता है. शख्स पूछता है- ये क्या हरकत है तो वह जवाब देता है- मजबूरी है. फिर शख्स कहता है- तो क्या ट्रेन में पेशाब कर दोगे? हैरान करने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर @lavelybakshi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
कुछ ने दिखाया गुस्सा तो कुछ ने किया सपोर्ट
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने नाराजगी जाहिर की. कुछ ने इसे पागलपंती करार दिया तो कुछ ने कहा- क्या घटिया हरकत है, डीएमआरसी को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि कुछ लोगों ने उसका सपोर्ट भी किया और कहा कि 'जरूरी नहीं कि उसने जानबूझ कर ये सब किया हो. शायद वह बीमार होगा और मेट्रो रुकने तक पेशाब नहीं रोक सका होगा.' हालांकि ये वीडियो पुराना है और दोबारा वायरल हुआ है.
मेट्रो में भिड़ी थी महिलाएं
मेट्रो में पहले भी भिड़ी महिलाएं मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी.
इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’