Advertisement

शख्स को लगा झटका! रिलेशनशिप में थे पत्नी और पिता, बताया कैसे सामने आई सच्चाई

इस शख्स की एक दो साल की बेटी है. उसे अपने पिता पर तभी से शक था, जब वो इस कपल के साथ रहने के लिए आए. बाद में ये शक यकीन में बदल गया.

शख्स ने पत्नी और पिता को एक साथ पकड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels/Getty Images) शख्स ने पत्नी और पिता को एक साथ पकड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels/Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

एक शख्स ने अपनी दुखद कहानी दुनिया को बताई है. उसे पता चला कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. इससे भी बड़ा झटका इस शख्स को तब लगा, जब पता चला कि उसके पिता के साथ ही पत्नी का चक्कर चल रहा है. अब पत्नी गर्भवती भी है. इस शख्स का नाम डेक्लान फुलर है. उनकी दुनिया उस वक्त पूरी तरह पलट गई, जब पता चला कि 22 साल की पत्नी स्टेफनी का 44 साल के उनके पिता डैरेन के साथ अफेयर चल रहा है. 

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ये परिवार ब्रिटेन में रहता है. 22 साल के डेक्लान और स्टेफनी की दो साल की बेटी विलो भी है. उनका कहना है कि उन्होंने दोपहर के वक्त अपनी पत्नी को पिता के साथ बेडरूम में जाते देखा थे. हालांकि स्टेफनी का दावा है कि वो अपने ससुर के साथ केवल एक टीवी शो देख रही थीं. अतीत में लोगों के अंतिम संस्कार का काम करने वाले डेक्लान अभी बेरोजगार हैं. वो कहते हैं, 'यह बुरा है. कैसे मेरे पिता मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं? टीवी शो बस बहाना है. ये सामान्य नहीं है.'

पत्नी और पिता को कैसे पकड़ा?

डेक्लान को तभी से अपने पिता पर शक था, जब वो उनके परिवार के साथ रहने आए. पिता का तलाक हो चुका है. डेक्लान ने अपनी बेटी के बारे में जानने के लिए अपने फोन से वैबकैम वाला बेबी मॉनिटर देखा था. इसका फोकस पिता के बेडरूम के दरवाजे पर था. उन्हें अपने शक पर तब यकीन हो गया, जब पिता और पत्नी को काफी वक्त तक एक साथ एक ही कमरे में पाया. डेक्लान की पत्नी अब उनके पिता डैरेन के जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है.

Advertisement

बच्चों के लिए बुरा फील कर रहे डेक्लान

डेक्लान कहते हैं, 'मुझे बच्चों के लिए बुरा लग रहा है, वो एक बेहद ही मिश्रित परिवार में आ रहे हैं.' ये जुड़वां बच्चे अब डेक्लान के सौतेले भाई बहन होंगे. उनकी बेटी विलो के भी सौतेले भाई बहन और आंटी या अंकल होंगे. वहीं डैरेन अब विलो के दादा के साथ सौतेले पिता होंगे. डेक्लान कहते हैं, 'मुझे विश्वासघात लग रहा है लेकिन मैं इन दोनों के बिना ही ठीक हूं.' अपने पिता को लेकर उनका कहना है, 'अगर मैं समझदार न होता, तो वो जमीन के छह फीट नीचे होते.' दूसरी तरफ स्टेफनी का कहना है, 'मैंने डेक्लान को धाखा नहीं दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement