Advertisement

'मैंने अपने स्टोर में भूत देखे...' शख्स का अजीबो गरीब दावा, शेयर की तस्वीरें, फेसबुक पर मांगी मदद

32 साल के ब्यूटिशिन टेलर कोर्ले को 28 जून को अपने स्टोर में लगे कैमरों से नोटिफिकेशन मिलने शुरू हुए थे. जिसमें कहा गया कि वहां इंसान जैसा कुछ दिखा है.

शख्स ने अपने स्टोर में भूत होने का दावा किया (तस्वीर- Kennedy News & Media, Facebook) शख्स ने अपने स्टोर में भूत होने का दावा किया (तस्वीर- Kennedy News & Media, Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

इस शख्स ने दावा किया है कि इसके स्टोर में भूत रहते हैं. उसने कहा कि ये सब सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. उसने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं. शख्स का नाम टेलर कॉर्ले है. वो इंगलैंड के मैनचेस्टर में रहता है. वो अपने इस स्टोर को छोड़कर भी चला गया है. उसका कहना है कि यहां भूतों का परिवार रहता है. 32 साल के ब्यूटिशिन टेलर को 28 जून को अपने स्टोर में लगे कैमरों से नोटिफिकेशन मिलने शुरू हुए थे. जिसमें कहा गया कि वहां इंसान जैसा कुछ दिखा है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ले ने कहा कि उसने फिर कैमरा रिकॉर्डिंग देखीं, तो उसे पता चला कि ये भूत एक कपल और उनके दो बच्चे हैं. उसने कहा, 'जब मैंने उन्हें देखा तो मैं घबरा गया था. मैंने अपने साथ काम करने वालों को भी दिखाया.' उसने स्टोर के सह-संस्थापक और अपने पार्टनर ब्रॉडी कोर्ले को इसकी जानकारी दी. वो भी काफी डर गया. उसने दावा किया कि जो कुछ भी उसे दिखा है, वो भूत हैं. इनमें एक महिला और उसके बच्चे की मौत आग लगने के कारण हुई थी. ये जगह पहले एक घर हुआ करती थी. 

रिसर्च के बाद तस्वीर भी ढूंढी

उसने कहा, 'हमने कुछ रिसर्च की और यहां रहने वाले लोगों की तस्वीर ढूंढी. जो दिखने में बिलकुल वैसी ही थी, जैसे कैमरे में ये लोग दिख रहे हैं.' कोर्ले ने कहा कि उसने जनवरी में किराए पर स्टोर लिया था. और तभी से अजीबो गरीब चीजों का अनुभव हो रहा है. अब वो कहीं और स्टोर किराए पर ले रहा है. लेकिन इस स्टोर का किराया भी भरना पड़ रहा है. जिसके कारण काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. उसे अपना सामान निकालने में भी डर लग रहा है. 

Advertisement
टेलर कोर्ले ने फेसबुक पर भी लोगों से मांगी मदद (तस्वीर- फेसबुक)

लोगों से फेसबुक पर भी मांगी मदद

उसने फेसबुक पर 17 अगस्त को पोस्ट कर लोगों से भूत भगाने के लिए मदद भी मांगी. उसने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या मेरे फेसबुक पर कोई स्पिरिट पिपल हैं? जो मेरे क्लिनिक आ सके और यहां कुछ घंटे बिताएं. अगर आप ये काम कर रहे हैं तो आपको एनर्जी का अहसास होगा.' यही पोस्ट बाद में वायरल हो गई. इसे लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया. साथ ही कमेंट करते हुए लोगों ने मदद करने की बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement