Advertisement

72 मंजिला इमारत के टॉप पर पहुंच युवक ने खींची सेल्‍फी!

एक युवक को 72 मंजिला (1016 फीट) ऊंची इमारत 'द शार्ड' पर नंगे पर चढ़ने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना लंदन की है. 21 साल के एडम लॉकवुड ने इमारत पर नंगे पैर चढ़कर सेल्फी भी क्लिक की थी. फिर किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी, इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया.

एडम लॉकवुड 1016 फीट ऊंची इमारत पर नंगे पैर ही चढ़ गए (फेसबुक) एडम लॉकवुड 1016 फीट ऊंची इमारत पर नंगे पैर ही चढ़ गए (फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

बिना किसी सेफ्टी डिवाइस के 72 मंजिला (1016 फीट) ऊंची इमारत 'द शार्ड' पर चढ़ने की वजह से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना लंदन की है. 21 साल के एडम लॉकवुड ने इमारत पर नंगे पैर चढ़कर सेल्फी भी क्लिक की थी.

कपल पॉल कर्फी और उनकी पार्टनर इसी बहुमंजिला इमारत में 40वें फ्लोर के एक कमरे में मौजूद थे. पॉल कर्फी ने एडम लॉकवुड को 72 मंजिला इमारत पर चढ़ते हुए देखा. एडम ने हाथ हिलाकर पॉल कर्फी और उनकी पार्टनर की तरफ इशारा भी किया.

Advertisement

कर्फी ने बताया कि वह अपनी पार्टनर का जन्‍मदिन मनाने के लिए आए थे. वे बेड पर लेटे थे, इसी दौरान उन्होंने सामने एक युवक को देखा.

लॉकवुड पहले भी कई ऊंची इमारतों पर चढ़ चुके हैं. 'द शार्ड' ब्रिटेन की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है. इमारत में होटल, फ्लैट और ऑफिस हैं.

वहीं, इमारत पर चढ़ने के बाद एडम ने सेल्‍फी भी क्लिक की, इसे उन्‍होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. लेकिन जैसे ही वह इमारत से नीचे आए, उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.  

जिस इमारत में एडम लॉकवुड ने यह कारनामा किया, वह लंदन ब्रिज स्‍टेशन के पास मौजूद है. इस कारण रेलयात्रियों के लिए भी इस इलाके को बंद करना पड़ा. वहीं आसपास के इलाके को भी खाली करवाया गया.

लॉकवुड का यह फोटो पहले का है

पुलिस ने बताया कि 21 साल के लॉकवुड को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो अन्‍य लोगों को सार्वजनिक तौर पर अशांति पैदा करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया.

Advertisement

पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि मौके पर लंदन फायर ब्रिगेड और लंदन एंबुलेस सर्विस को भी बुलाया गया.

इससे पहले लॉकवुड, दुबई में 1280 फीट ऊंची क्रेन पर चढ़ गए थे, ताकि दुबई का नजारा वहां से देख सकें. वहीं वो मिलान में 262 फीट ऊंचे सैन सिरो स्‍टेडियम में भी चढ़ गए थे.

एक बार वे, क्रोशिया में मौजूद 1115 फीट ऊंचे पॉवर स्‍टेशन पर पहुंच गए थे, यहां बीम पर पुल अप्‍स भी लगाए थे. एडम लॉकवुड ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उन्‍हें ऊंचाई से चीजें देखना पसंद है. उन्‍हें चैलेंज पसंद हैं, ऐसा करना उन्‍हें जिंदा रखता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement