Advertisement

'इधर- उधर भागोगी तो मैं...', छेड़छाड़ के लिए दूर से चला आया शख्स, महिला ने सुनाया डराने वाला किस्सा

लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ जो हुआ वह उससे हैरान रह गई. दरअसल, एक शख्स सिर्फ उससे छेड़छाड़ करने के लिए दूर से चला आया. बल्कि वह तो उसे धमकाने भी लगा.

फोटो-: @tiandemi/Twitter फोटो-: @tiandemi/Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले अपनी घटिया मानसिकता के लिए कुछ भी करने से नहीं चूकते. हाल में एक महिला के साथ ऐसी ही कुछ हुआ तो उसने छेड़छाड़ करने वाले शख्स की तस्वीरें ले लीं. यासमीन नाम की महिला ने बताया कि वह लंदन के ब्रूस ग्रोव ट्रेन स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थी. वहीं ट्रैक के उस पार दूसरे स्टेशन पर एक व्यक्ति खड़ा था. फिर जैसे ही उसने यासमीन को देखा वह ट्रैक पार कर उसकी ओर आने लगा.

Advertisement

'इधर-उधर भागोगी तो मैं तुम्हारा...'

इसके बाद वह यासमीन के करीब आने लगा तो यासमीन ने उसे मना किया. वह भड़कर बोला- इधर-उधर भागोगी तो पीछा करूंगा. यासमीन उसकी हरकतें रिकॉर्ड करने लगी तो वह बोला- रिकॉर्डिंग करोगी तो फोन छीन लूंगा.

यासमीन ने घबराकर वीडियो लेना बंद कर दिया. लेकिन पहले रिकॉर्ड हुआ कुछ देर का वीडियो उसने टिकटॉक पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. यासमीन ने बताया कि इस शख्स को आस पास लोगों का या मेरे चिल्लाने का कोई डर नहीं था. 

'एक महिला आई तो ऐसे भाग निकली'

यासमीन ने बताया कि  वहां दूसरी औरत मेरी मदद के लिए आई तो उसके आने पर इस आदमी ध्यान उसपर चला गया और मैं भाग निकली लेकिन आप सावधान रहें.  इधर, वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने पुष्टि की है कि उसने वीडियो देखा है और क्लिप की जांच कर रही है. द सन को दिए एक बयान में उन्होंने कहा: "हम जांच कर रहे हैं. लेकिन, हमें कोई फॉर्मल कंप्लेंट नहीं मिली है और हम चाहेंगे कि पीड़ित या कोई गवाह आगे आए."
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement