Advertisement

शख्स को रेत में दबी मिली 32 लाख रुपये की चीज, फिर...

एक शख्स को समुद्र किनारे 32 लाख की हीरे की अंगूठी मिल गई. उसने ईमानदारी दिखाते हुए अंगूठी को मालकिन को वापस कर दिया. अंगूठी शख्‍स को अमेरिका के फ्लोरिडा से मिली थी. अंगूठी मिलने के बाद शख्‍स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. जिस महिला की अंगूठी थी, वह अंगूठी मिलने की खबर सुन रोने लगी.

समुद्र किनारे शख्‍स को मिली हीरे की अंगूठी (Credit: Joseph Cook ) समुद्र किनारे शख्‍स को मिली हीरे की अंगूठी (Credit: Joseph Cook )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

समुद्र किनारे घूम रहे एक शख्‍स को रेत में दबी हुई हीरे की अंगूठी मिली. शख्‍स ने पहले इस अंगूठी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, फिर ईमानदारी का परिचय देते हुए अंगूठी के असल मालिक को वापस कर दिया.

37 साल के जोसेफ कुक ने मेटल डिटेक्‍टर की सहायता से लाखों रुपए की अंगूठी फ्लोरिडा के सेंट अगस्‍टीन के हैमोक बीच से खोज निकाली. जोसेफ को जैसे ही यह अंगूठी हाथ लगी, वे हैरान रह गए. वीडियो में जेम्‍स उत्‍साही अंदाज में कह रहे हैं कि इससे बड़ा हीरा उन्‍हें पहले कभी भी समुद्र किनारे नहीं मिला. 

Advertisement
जोसेफ ने अंगूठी मिलने के बाद शेयर किया वीडियो (Credit: Joseph Cook )

अंगूठी मिलने के बाद उन्‍होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कई स्‍थानीय ज्‍वेलरी स्‍टोर्स को फोन भी किया, ताकि जो कोई भी इस अंगूठी से ताल्‍लुक रखता हो उसके पास यह सही सलामत पहुंच जाए. कंटेंट क्रिएटर जोसेफ ने बताया, आभूषण बेचने वालों ने अंगूठी की कीमत 32 लाख रुपए बताई.

फिर आया अंगूठी के असल मालिक का फोन
अंगूठी मिलने के करीब 2 सप्‍ताह के बाद जोसेफ के पास एक नंबर से कई कॉल आईं. लेकिन इस नंबर को उन्‍होंने रिसीव नहीं किया. बाद में उनको अहसास हुआ कि यह कॉल असल मालिक की भी हो सकती है.

फिर जोसेफ की फ्लोरिडा के जैक्‍सविले के रहने वाले कपल से फेसटाइम पर बात हुई. इस कपल ने जोसेफ को बताया कि उनकी भी हूबहू अंगूठी खो गई थी. यह कपल ही अंगूठी का असल मालिक था. अंगूठी मिलने के बाद कपल बेहद खुश नजर आया. जोसेफ ने उस पल को याद करते हुए कहा कि जिस महिला की अंगूठी थी वह बात करते हुए रोने लगीं. वह खुद भी विश्‍वास नहीं कर पा रही थी.

Advertisement

इसके बाद जोसेफ ने अंगूठी के असल मालिकों से करीब तीन सप्‍ताह बाद मुलाकात की और उनकी चीज को वापस कर दिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement