Advertisement

इंसानों से ऐसी नफरत! खुद को बदलने के लिए शख्स ने पार की सारी हदें, नहीं चाहता कोई पहचाने

इसके लिए ये शख्स बीते 8 साल से कोशिशें कर रहा है. वो दानव जैसा दिखने लगा है. उसने अपने शरीर को टैटू और पियरसिंग से कवर करवा दिया है. साथ ही जीभ को दो हिस्सों में कटवा दिया है.

इंसानों से नफरत के कारण खुद उनके जैसा नहीं दिखना चाहता डैनी (तस्वीर- इंस्टाग्राम) इंसानों से नफरत के कारण खुद उनके जैसा नहीं दिखना चाहता डैनी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

इस शख्स को इंसानों से इतनी नफरत है कि इसने खुद में तमाम तरह के बदलाव करवा लिए हैं. उसका कहना है कि वो तब तक ऐसा करता रहेगा, जब तक लोग उसे पहचानने से इनकार नहीं कर देते. इसका नाम डैनी एंगलर्ट्स है. डैनी का कहना है कि वो इंसानों के जैसा दिखना नहीं चाहता. इसके लिए वो बीते 8 साल से तमाम कोशिशों में लगा हुआ है. वो दानव जैसा दिखने लगा है. उसने अपने शरीर को टैटू और पियरसिंग से कवर करा दिया है. साथ ही जीभ को दो हिस्सों में कटवा दिया है. सिर पर सींघ इंप्लांट करवाए हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डैनी मूल रूप से जर्मनी का रहने वाला है. उसका कहना है, 'मुझे इंसान, जो वो एक दूसरे के साथ करते हैं और जिस दुनिया में रहते हैं, वो पसंद नहीं है. मैं खुद में तब तक बदलाव करना चाहता हूं, जब तक एक इंसान के तौर पर पहचाना जाना बंद नहीं कर देता.' डैनी ने पहली बार 16 साल की उम्र में पियरसिंग करवाई थी और तभी से वो बॉडी आर्ट करवा रहा है. इस सबमें ज्यादा पैसा न लगे, इसके लिए उसने ज्यादातर बदलाव या तो खुद से किए हैं या अपने दोस्तों की मदद से. 

यह भी पढ़ें- फ्लाइट में गुड़िया भूली 9 साल की बच्ची, 6 हजार मील प्लेन उड़ाकर देने आया पायलट, बताया क्यों

अलग दिखने के कारण हुए हमले
 
डैनी का कहना है, 'मुझे बॉडी मॉडिफिकेशन को पसंद किए कुछ वक्त हो गया है और मेरे दोस्त मेरी पियरसिंग या दूसरे बदलाव करते हैं.' उसका कहना है कि परिवार को ये सब ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन वो सपोर्ट करते हैं. हालांकि अनजान लोग चिल्ला देते हैं और बोलते हैं कि तुम दावन जैसे दिखते हो. बाकी लोगों से अलग दिखने के चक्कर में हमले तक हुए हैं. लोगों ने खूब चिढ़ाया भी है. डैनी का कहना है कि उसके लिए इस तरह की हिंसा कोई नई बात नहीं है. बल्कि ये लिस्ट में एक और कारण जुड़ गया है कि क्यों वो इंसानों से इतनी नफरत करता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement