Advertisement

कार में 'सांड' को बिठाकर निकला शख्स, पुलिस को रोकना पड़ा ट्रैफिक- देखें वायरल VIDEO

पुलिस ने कहा, 'हमने सोचा था कि यह एक बछड़ा होगा, कोई छोटी चीज या कुछ और जो वास्तव में वाहन के अंदर फिट हो सके.' पुलिस को भी यकीन नहीं था कि इतना बड़ा सांड होगा.

कार में सांड के साथ निकला शख्स (तस्वीर- X) कार में सांड के साथ निकला शख्स (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को गाड़ी में अपने साथ विशाल सांड को ले जाते देखा जा सकता है. सांड पैसेंजर सीट पर बैठा है. इसे लेकर शख्स की शिकायत भी की गई. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नोरफोल्क पुलिस डिवीजन के अधिकारियों को बुधवार सुबह करीब 10 बजे फोन आया था.

Advertisement

पुलिस को बताया गया कि एक शख्स हाइवे 275 पर सांड के साथ ड्राइव कर रहा है. कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कि सांड उसमें ठीक से फिट हो सके. पुलिस कैप्टन चाड रीमन ने कहा, 'हमने सोचा था कि यह एक बछड़ा होगा, कोई छोटी चीज या कुछ और जो वास्तव में वाहन के अंदर फिट हो सके.' पुलिस को भी यकीन नहीं था कि इतना बड़ा सांड होगा. 

यह भी पढ़ें- मुखौटा, सोने की जीभ और... जमीन से निकाले गए 2000 साल पुराने ताबूत, मिलीं ये शॉकिंग चीजें

पुलिस को रोकना पड़ा ट्रैफिक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काला और सफेद रंग का सांड शख्स के साथ पैसेंजर सीट पर बैठा है. वो अपने आकार के कारण बाहर तक निकला हुआ है. कार में पैसेंजर साइड की विंडो भी नहीं है. सांड के बड़े सींघ कार से बाहर देखे जा सकते हैं. पुलिस अधिकारी रीमन ने कहा, 'इसके कारण अधिकारियों को ट्रैफिक रोकना पड़ा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर ध्यान दिया.' 

Advertisement

वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?

पुलिस ने कार के मालिक से कहा कि वो जानवर को घर वापस ले जाए. वहीं वायरल वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि स्टीयरिंग कैसी होगी?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या ये अपने पालतू जानवर को दफ्तर से जा ला रहा है? या घर पर छोड़ना ही भूल गया!' तीसरे यूजर ने कहा, 'सांड बहुत शर्मिंदा लग रहा है.' चौथे यूजर ने कहा, 'मुझे तो कोई पागलपन नजर नहीं आ रहा.' बहुत से लोगों ने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement