Advertisement

'यमराज ने भेजा...' लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 100km/h से ऊपर भगाई कार, फिर...

एक व्‍यक्ति कार मे हेलमेट पहनकर ड्राइव कर रहा था. उनका यह वीडियो चर्चा में है. इस व्‍यक्ति ने अपने दोस्‍त को सड़क हादसे में गवां देने के बाद लोगों को फ्री में हेलमेट बांटने का अभियान शुरू किया था. यह व्‍यक्ति सोशल मीडिया पर 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के तौर पर पॉपुलर है.

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (Credit: Twitter) हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (Credit: Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

एक शख्‍स लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर कार में हेलमेट पहनकर ड्राइव कर रहा था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राघवेंद्र कुमार नाम के शख्‍स सोशल मीडिया पर 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के तौर पर फेमस हैं. राघवेंद्र के पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जहां वह लोगों को फ्री में हेलमेट गिफ्ट में देते नजर आए हैं. राघवेंद्र ने अपने एक दोस्‍त को सड़क हादसे में गवां देने के बाद लोगों को फ्री में हेलमेट बांटने का अभियान शुरू किया था.

Advertisement

राघवेंद्र का जो हालिया वीडियो चर्चा में हैं. उसमें वह कार चलाते हुए हेलमेट पहने दिख रहे हैं. राघवेंद्र ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया, इसका कैप्‍शन था- अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति ने जब मुझे ओवरटेक किया तो मैं दंग रह गया, क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी. उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा अंत में उसे पकड़ ही लिया.

वीडियो में दिख रहा है कि राघवेंद्र ने एक्‍सप्रेसवे पर हेलमेट ना पहने एक बाइक सवार को रोका. इस शख्‍स से उन्‍होंने कहा कि वह उनका काफी देर से पीछा कर रहे हैं. इसके बाद उन्‍होंने बाइक सवार को हेलमेट गिफ्ट कर दिया. 

राघवेंद्र वीडियो में यह कहते हुए भी दिख रहे हैं- मेरी गाड़ी के पीछे एक संदेश लिखा है, 'यमराज ने भेजा है बचाने के लिए...ऊपर जगह नहीं है जाने के लिए'. इस दौरान राघवेंद्र ने बाइक सवार से अनुरोध किया कि हेलमेट जरूर पहनें. 

Advertisement

राघवेंद्र ने इस दौरान बाइक सवार से यह भी कि आपके बाल बहुत अच्‍छे हैं, पर हेलमेट पहनें. यह सुनकर बाइक सवार मुस्‍कराने लगा. राघवेंद्र ने आगे कहा कि एक्‍सप्रेसवे 'मौत का एक्‍सप्रेसवे' है. ऐसे में हेलमेट पहनने में कोताही ना बरतें. 

वायरल वीडियो में जिस बाइक सवार को राघवेंद्र ने हेलमेट दिया उनका नाम निखिल तिवारी था. वह इटावा के रहने वाले हैं. वह बाइक से शिकोहाबाद जा रहे थे. 

नितिन गडकरी कर चुके हैं राघवेंद्र की तारीफ
राघवेंद्र कुमार सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वह ट्विटर पर हेलमेट मैन ऑफ इंडिया (Helmet man of India) यूजरनेम से सक्रिय हैं. उनके ट्विटर पर 5 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके 3 हजार से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. वह सड़क पर लोगों को रोड सेफ्टी के लिए अक्‍सर जागरूक करते रहते हैं.

एक मौके पर तो वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले. इस दौरान ट्विटर पर राघवेंद्र कुमार की नितिन गडकरी ने खूब तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा था- अपने एक दोस्‍त को खोने के बाद बाइकर्स को राघवेंद्र फ्री हेलमेट दे रहे हैं, राघवेंद्र का लक्ष्‍य है कि वह लोगों को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement