
अक्सर लोग छोटी मोटी बहस के चलते किसी के साथ इतना बुरा कर देते हैं जो उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होता है. ताजा मामला ग्रीस का है जहां फेरी बोट (समुद्री जहाज) में चढ़ने जा रहा एक व्यक्ति थोड़ा लेट हो गया. यहां क्रू मेंबर ने उसे जाने से रोका तो दोनों में झड़प हो गई. इसके बाद जो हुआ वह दुखद नजारा कैमरे में कैद हो गया.
क्रू ने शिप पर चढ़ने से रोका
यह घटना ग्रीस की राजधानी एथेंस के करीब पीरियस हार्बर में हुई. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को ब्लू होराइजन फेरीबोट के रैंप की ओर भागते हुए देखा गया. तब तक फेरी बोट बंदरगाह छोड़ने के लिए तैयार हो चुकी थी. इस समय, समुद्री जहाज अभी भी लैंड से जुड़ा हुआ है, लेकिन जैसे ही चालक दल के दो सदस्य उस व्यक्ति को जहाज पर आने से रोकने का प्रयास करते हैं, बोर्डिंग रैंप पीछे हट जाता है और झगड़े और धक्का मुक्की के चलते व्यक्ति बोट और बंदरगाह के बीच पानी में गिर जाता है.
'क्रू ने समुद्र में डूबता छोड़ दिया'
इस प्वाइंट पर ऐसा लगता है कि क्रू ने उस व्यक्ति की मदद की कोशिश भी नहीं की. सीसीटीवी के अलावा बोट के यात्रियों ने इस पूरे मामले का वीडियो शूट कर लिया, जो कि वायरल हो गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि तटरक्षक बल के पहुंचने तक कितना समय बीत चुका था, लेकिन एक बात निश्चित है - जब तक उन्होंने शख्स को पानी से बाहर निकाला, वह आदमी बेहोश हो चुका था, और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
'यूनानी नाविकों का घोर अपमान'
मामले को लेकर ग्रीक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने कहा, "कल की शर्मनाक घटना इस बात का संकेत नहीं है कि हम किस तरह का देश चाहते हैं." उन्होंने इस घटना को "गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और संशय, अवमानना और उदासीनता का संयोजन" बताया. ग्रीस के व्यापार मरीन मिनिस्टर, मिल्टियाडिस वर्वित्सियोटिस ने कहा कि चालक दल का व्यवहार "यूनानी नाविकों का घोर अपमान" था, उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित ने एक नौका टिकट खरीदा था और कुछ कारणों से वह लेट हो गया था.