Advertisement

बर्थडे पार्टी में ऐसे हाल में पहुंचा बॉयफ्रेंड, देखकर चीख पड़ी गर्लफ्रेंंड और फिर...

एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के सरप्राइज देने के लिए अनोखी योजना बनाई. शख्स जब गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर पहुंचा तो उसे दो लोगों ने गिरफ्तार किया हुआ था. लड़की ये देखकर चीखने चिल्लाने लगी.

ब्वायफ्रेंड ने दिया ऐसा सरप्राइज कि हैरान रह गई ब्वायफ्रेंड ने दिया ऐसा सरप्राइज कि हैरान रह गई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

दुनियाभर में कपल्स एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के लिए खास तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं. इसी तरह एक शख्स ने तो कुछ ज्यादा ही खास और सबसे अलग प्लानिंग कर डाली. नॉर्थ कैरोलीना के रॉक हिल में 41 साल के शेन आर्की ने एक घर के बैकयार्ड में अपनी 38 साल की गर्लफ्रेंड शाकिंटा व्हाइट के लिए बर्थडे पार्टी रखी थी. लेकिन सरप्राइज तो अभी बाकी था.

Advertisement

गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर गिरफ्तार होकर पहुंचा

दरअसल शेन जब खुद उस पार्टी में पहुंचा तो उसके हाथों में हथकड़ी थी और दो लोगों ने उसे गिरफ्तार किया हुआ था. शाकिंटा ने ये देखा तो उसके होश ही उड़ गए. वह नकली पुलिस वालों से अपने ब्वायफ्रेंड को छोड़ने के लिए कहने लगी. वह चिल्लाने लगी कि इसे किस जुर्म में गिरफ्तार किया है और बुरी तरह लड़ने लगी. इन लोगों के हाथ में बंदूक भी थी. पार्टी में अफरातफरी सी मच गई.

जो हुआ वह खूबसूरत सपने जैसा था

इसके बाद जो हुआ वह तो शाकिंटा शायद कभी नहीं भूलेगी. दरअसल अचानक ही शेन ने जेब से एक अंगूठी निकाली और घुटनों पर बैठ गया और शाकिंटा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. किसी भी लड़की की तरह शाकिंटा के लिए भी ये सब कुछ किसी खूबसूरत सपने जैसा था. वह जमीन पर हैरान होकर बैठ गई और भावुक होकर रोने लगी. इसके बाद उसने तेज आवाज में शेन के प्रपोजल पर हामी भरी.

Advertisement

तुम जेल जाते तो मैं पीछे- पीछे आती

शाकिंटा ने कहा- तुम जानते थे कि अगर तुम जेल गए तो मैं तो पीछे- पीछे आने वाली हूं. वहीं सरप्राइज सामने आने के बाद वहां खड़े लोग तालियां बजाने लगे और शाकिंटा ने शेन को खुशी से गले लगा लिया. शाकिंटा ने कहा- मैं इस सरप्राइज से  हैरान रह गई थी. शेन के गिरफ्तार होता देख मेरे हाथ पांव कांप रहे थे. जब उसने मुझे प्रपोज किया तो मन में इतने सारे इमोशन थे कि मैं बता नहीं सकती.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement