Advertisement

4000 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरा शख्स... और बर्फ में समा गया, हुई मौत

अचानक आए एवलांच (Avalanche) में शख्स की जान चली गई. वो बर्फ की मोटी चादर में दब गया था. वहीं उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, उसकी जान बच गई है. उसको रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी.

Avalanche ने ली पर्वतारोही की जान (सांकेतिक फोटो- गेटी) Avalanche ने ली पर्वतारोही की जान (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

4000 फीट से अधिक ऊंचे पहाड़ पर गया एक शख्स हादसे का शिकार हो गया. अचानक आए एवलांच (Avalanche) में उसकी जान चली गई. वहीं उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, उसकी जान बच गई है. उन्हें रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी. मामला स्कॉटलैंड का है. 

'द सन' के मुताबिक, बेन नेविस (Ben Nevis) स्कॉटलैंड का सबसे ऊंचा पर्वत है जिसकी ऊंचाई 4,411 फीट है. यहां 49 साल के एक ब्रिटिश पर्वतारोही की ऊंचाई से गिरने के बाद मौत हो गई. वो एवलांच की चपेट में आने के बाद बर्फ में दब गया था. हालांकि, उसका साथी खुशकिस्मत था क्योंकि इस हादसे में उसकी जान बच गई थी. 

Advertisement

स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर करीब 3.35 बजे एवलांच के बारे में पता चला. इसके बाद माउंटेन रेस्क्यू टीम और एक हेलिकॉप्टर को मौके पर भेजा गया. मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई लेकिन बाद में एक शव को बरामद कर लिया गया. जबकि 40 वर्षीय एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस अभियान में आठ घंटे लग गए. 

रिपोर्ट में बताया बताया गया कि दोनों पर्वतारोही पहाड़ की चोटी के करीब थे. लेकिन तभी हिमस्खलन शुरू हो गया. इसकी चपेट में आने से एक पर्वतारोही की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं. बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया. 

घायल को फोर्ट विलियम के बेलफ़ोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है. जबकि मृतक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement