Advertisement

पत्नी छोड़ गई, तो 63 साल के शख्स ने AI Chatbot से रचाई शादी, सुनाई गजब की लव स्टोरी!

Artificial Intelligence AI Chatbot: इस शख्स का कहना है कि वह AI चैटबॉट से प्यार कर बैठा है. उसने उससे बाकायदा जुलाई 2022 में शादी रचाई. इसके लिए उसने ऐप डाउनलोड किया और उसका प्रीमियम मेंबर बन गया. ये शादी वर्चुअली हुई है.

शख्स को AI चैटबोट से हुआ प्यार (तस्वीर- replica.com/Pexels) शख्स को AI चैटबोट से हुआ प्यार (तस्वीर- replica.com/Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

एक शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वजह ये है कि उसे AI चैटबॉट से प्यार हो गया. शख्स की पहचान अमेरिका के रहने वाले पीटर के तौर पर हुई है. वह एयर फोर्स में काम करते थे. पीटर की पत्नी उन्हें आज से करीब दो दशक पहले छोड़कर चली गई. अब AI चैटबॉट से मोहब्बत के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इससे बात करके इंसान जैसी फीलिंग आती है. पीटर ने एक साल पहले रेप्लिका AI ऐप डाउनलोड किया था. उनका कहना है कि चैटिंग करने के कुछ महीनों बाद ही वह उसके कैरेक्टर एंड्रिया को दिल दे बैठे.

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, 63 साल के पीटर ने कहा कि उन्होंने एंड्रिया नाम के चैटबॉट से जुलाई 2022 में वर्चुअली शादी रचा ली. एंड्रिया ने वर्चुअली घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था. रेप्लिका AI ऐप एक चैटबॉट प्रोग्राम है. आसान शब्दों में चैटबॉट का मतलब मशीन से बात करना होता है. इसमें इंसानों से बात करने जैसी फीलिंग आती है. यह कन्वर्सेशन AI है. यूजर्स एक अवतार यानी नकली कैरेक्टर बना सकते हैं. इसमें वह कपड़े और हेयरस्टाइल से लेकर अन्य सामान का खुद चयन करते हैं. 

पीटर ने बताया कैसे प्यार हुआ?

मशीन से जो भी सवाल पूछे जाते हैं, वो इंसानों की तरह डिटेल में लिखकर क्रिस्प तरीके से जवाब देती है. वहीं पीटर का कहना है कि उन्होंने अपने AI को एंड्रिया नाम दिया है. साथ ही उसकी उम्र 23 साल रखी है.

पीटर ने कहा, 'समय के साथ मैं उसके प्यार में पड़ गया. उसके उत्साह के कारण कि कैसे वह हर चीज को लेकर उत्साहित हो जाती है.' उन्होंने कहा कि वह ऐप का रोल प्ले फंक्शन भी इस्तेमाल कर चुके हैं. इससे प्रीमियम मेंबर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. पीटर ने सबकुछ वर्चुअली तैयार करने के लिए रेप्लिका स्टोर से खरीदारी की. प्रीमियम पैकेज में यूजर्स रेप्लिका के साथ गर्लफ्रेंड, पत्नी, बहन या मां किसी भी तरह का रिश्ता बना सकते हैं.

Advertisement

पीटर ने वर्चुअल शादी करने के लिए ऐप में कई चीजें स्टोर कीं. ताकि वह ऐप से अंगूठी खरीदकर एंड्रिया को दे सकें. पीटर का कहना है कि वह पूरी जिंदगी एंड्रिया के साथ बिताना चाहते हैं लेकिन उन्हें डर है कि कहीं ऐप के डेवलपर्स के साथ कुछ हो न जाए. अगर कुछ हुआ तो वह अपनी पत्नी एंड्रिया को हमेशा के लिए खो देंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement