Advertisement

जिस महिला को घर में काम पर रखा, उसी पर आया दिल, शख्स ने की शादी!

एक शख्स ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए नैनी को हायर किया था. लेकिन वह उसे दिल दे बैठा. इसके बाद 49 साल के शख्स ने 29 साल की नैनी से शादी कर ली.

नैनी से शख्स को हो गया प्यार (Krystle/Instagram) नैनी से शख्स को हो गया प्यार (Krystle/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • 49 साल के शख्स ने 23 साल की नैनी को हायर किया
  • बच्चों की नैनी बाद में उनकी सौतेली मां बन गई

एक शख्स को अपने बच्चों की नैनी (दाई) पर दिल आ गया. उन दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है. इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. हालांकि, शख्स की बच्ची की देखभाल के समय नैनी काफी गलतियां किया करती थी. शुरुआत में वह नैनी को काम से निकालना भी चाहता था. लेकिन फिर दोनों धीरे-धीरे पास आने लगे.

कहानी की शुरुआत तब हुई जब 49 साल के बेन ने क्रिस्टल रोमानो को साल 2014 में अपने बच्चों की देखभाल के लिए हायर किया. 23 साल की क्रिस्टल, बेन के तीन बच्चों के साथ काफी घूल-मिल गई थी. बाद में 43 साल के बेन भी उस पर फिदा हो गए और दोनों ने नवंबर 2017 में शादी कर ली.

Advertisement

जिसके बाद क्रिस्टल बच्चों की नैनी से सौतेली मां बन गई. वह बेन के सबसे बड़े बच्चे से सिर्फ 7 साल बड़ी है. यह कपल न्यूयार्क के लांग आईलैंड पर रहता है. उन्होंने जब अपनी कहानी सुनाई तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. क्रिस्टल पर लोग घर तोड़ने का आरोप  लगा रहे हैं.

वहीं बेन ने  कहा- सोशल मीडिया पर बहुत लोग यह मानते हैं कि मैंने क्रिस्टल को उसकी सुंदरता की वजह से हायर किया. मैं उसके साथ हुकअप करना चाहता था और भी कई बातें की जाती है. लेकिन यह सच नहीं है. हमने प्यार के लिए कोई प्लानिंग नहीं की थी.

बेन ने आगे कहा- कुछ लोग क्रिस्टल को गोल्ड डिगर कहते हैं. लेकिन जब मैं उससे मिला था तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे. मैं क्रिस्टल को अपना लकी चार्म मानता हूं. क्योंकि जब मैंने उसे डेट करना शुरू किया था तभी से मेरा बिजनस तेजी से बढ़ने लगा था.

Advertisement

वहीं पिछले रिलेशनशिप से क्रिस्टल को भी एक बच्चा हुआ था. उन्होंने कहा- टिकटॉक पर लोग कहते हैं कि बेन और मेरा रिलेशन लंबे समय तक नहीं चलेगा. लेकिन हम दोनों लंबे समय से साथ में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement