Advertisement

Viral Video: खुद से बड़े और जहरीले सांप को निगल गया छोटा सांप!

बिना जहर वाले एक सांप ने अपने से बड़े और जहरीले सांप को निगल लिया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है जो वायरल हो रहा है.

किंगस्नेक ने जहरीले सांप को निगल लिया (Credit- GEORGIA DNR _ TOM SLAGLE) किंगस्नेक ने जहरीले सांप को निगल लिया (Credit- GEORGIA DNR _ TOM SLAGLE)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • जहरीले नहीं होते हैं किंगस्नेक
  • किंगस्नेक ने एक जहरीले सांप को निगल लिया

बीच रास्ते एक सांप, दूसरे सांप को निगल रहा था. जिसपर अचानक एक शख्स की नजर पड़ी. देखा तो पता चला कि वहां एक सांप अपने से बड़े और जहरीले सांप को निगल रहा था. शख्स ने बाद में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो अब वायरल हो गया है.

मामला जॉर्जिया का है. Haddock के रहनेवाले 82 साल के टॉम स्लैगले ने रास्ते में एक किंगस्नेक (kingsnake) को देखा. किंगस्नेक, अपने शिकार को जकड़कर मार देता है. टॉम ने वहां किंगस्नेक को एक जहरीले टिंबर रैटलस्नेक को निगलते देखा. 

Advertisement

वीडियो में किंगस्नेक के मुंह से रैटलस्नेक का आधा हिस्सा निकला हुआ दिखता है. रैटलस्नेक लगातार अपने जबड़ों को चलाता दिखता है फिर किंगस्नेक को वह पूरी तरह से निगल जाता है.

वीडियो को फेसबुक पर Georgia Department of Natural Resources (DNR) ने भी पोस्ट किया है. कैप्शन में DNR ने लिखा- किंगस्नेक vs टिंबर रैटलस्नेक: सांप ही सांप को खा जाता है.

DNR के प्रवक्ता ने Newsweek से कहा किंगस्नेक आमतौर पर खरगोशों, रोडेंट्स, एंफिबियंस, टर्टल एग, छिपकली और दूसरे सांपों को खाते हैं. लेकिन यह जहरीले सांपों को भी निगलने के लिए जाने जाते हैं, जैसा कि आपने वीडियो में देखा.

किंगस्नेक जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन वह जहरीले प्रजातियों का भी शिकार कर लेते हैं. वह उन्हें सिर से जकड़ लेते हैं. फिर सबसे पहले सिर और फिर दूसरे हिस्सों को निंगल जाते हैं.

Advertisement

किंगस्नेक पर उन जहरों का असर नहीं होता है, जो एक इंसान के लिए घातक होता है.

इस वीडियो के बारे में बताते हुए Georgia DNR ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- जिस सांप को किंगस्नेंक निगलने की कोशिश रहा हो वह अगर उससे बड़ा हो तो वह निंगलने से पहले फोल्ड हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement