Advertisement

पत्नी ने की थी एडल्ट फिल्में, इसलिए पति को नौकरी से निकाल दिया

कैलिफोर्निया की चैनन रोज (Channon Rose) के माता-पिता बचपन में अलग हो गए थे. आठ साल की उम्र में उसके पिता ने एक महिला से दोबारा शादी की, जो चैनन को शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करती थी. परेशान चैनन ने 18 साल की उम्र में मजबूरी में पोर्न की दुनिया में कदम रख दिया.

फ़ोटो- @channonrose/ Insta फ़ोटो- @channonrose/ Insta
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • पोर्न स्टार से शख्स ने की थी शादी
  • मालिक ने शख्स को नौकरी से निकाला

अमेरिका में एक शख्स को उसकी पत्नी के पूर्व प्रोफेशन की वजह से नौकरी (Job) से निकाल दिया गया. दरअसल, मालिकों को पता चल गया था कि शख्स की पत्नी पूर्व में एक पोर्न स्टार (Porn Star) थी. ऐसे में नौकरी जाने के बाद शख्स ने पत्नी के साथ मिलकर जीवनयापन के लिए व्लॉग पोस्ट करना शुरू कर दिया. 

'मिरर यूके' के मुताबिक, कैलिफोर्निया की चैनन रोज (Channon Rose) के माता-पिता बचपन में अलग हो गए थे. आठ साल की उम्र में उसके पिता ने एक महिला से दोबारा शादी की, जो चैनन को शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करती थी. परेशान चैनन ने 18 साल की उम्र में मजबूरी में पोर्न की दुनिया में कदम रख दिया. धीरे-धीरे वह काफी फेमस हो गई और एक एक पोर्न स्टार के रूप में पहचानी जाने लगी. 

Advertisement

लेकिन चैनन इससे संतुष्ट नहीं थी और एक परिवार शुरू करना चाहती थी. उसने एक डेटिंग वेबसाइट पर एक प्रोफ़ाइल बनाई, जहां वह अपने अब के पति 44 वर्षीय ट्रैविस डीन से मिली. चैनन की उम्र भी 36 वर्ष है. 

उधर, ट्रैविस के परिवार को चैनन के अतीत के बारे में पता चलने के बाद, उन्होंने रिश्ते को अस्वीकार कर दिया. यहां तक ​​​​कि जब उसने चैनन को छोड़ने से इनकार कर दिया तो उसे फैमिली बिजनेस से निकाल दिया गया. लेकिन ट्रैविस ने चैनन का साथ नहीं छोड़ा. 

YouTube पर व्लॉग पोस्ट कर जीवनयापन करने का फैसला किया

इस जोड़ी ने YouTube पर व्लॉग पोस्ट कर जीवनयापन करने का फैसला किया. दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को ऑनलाइन शेयर कर एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स जुटाए. उन्होंने प्रजनन, गर्भपात, असफल आईवीएफ आदि अपने अनुभव लोगों के साथ शेयर किए. हालांकि, 2018 में वे आईवीएफ के जरिए दो बच्चों के पैरेंट्स बने. 

Advertisement

वे दोनों एक कार से पूरे अमेरिका में घूम-घूमकर YouTube पर व्लॉग पोस्ट करते हैं. इस काम में ट्रैविस अपनी पत्नी चैनन की मदद करता है. बच्चों के साथ वे दोनों कार में रहते हैं. नौकरी जाने के बाद उन्हें इसी तरह का जीवनयापन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement