Advertisement

दिमाग की मेमोरी से सबकुछ मिट गया, पत्नी याद रह गई!

एक कपल की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ये कहानी है ऐसे व्यक्ति की जिसकी याददाश्‍त चली गई, लेकिन पत्‍नी की याद रह गई. शख्‍स को जब बताया गया कि उसकी पत्‍नी की दो साल पहले मौत हो गई फिर भी उसको यकीन नहीं हुआ. लोग लव स्‍टोरी को जानकारी इमोशनल हो गए.

याददाश्‍त जाने के बाद भी पत्‍नी को नहीं भूला चीन का शख्‍स (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) याददाश्‍त जाने के बाद भी पत्‍नी को नहीं भूला चीन का शख्‍स (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

एक शख्स की याददाश्‍त चली गई. लेकिन उसके दिमाग में पत्नी की याद मौजूद रही. इसकी वजह से वह पत्नी की खोज में निकल पड़ा. हालांकि, उनकी पत्नी की 2 साल पहले मौत हो चुकी थी. जब बताया गया कि उसकी पत्‍नी की दो साल पहले मौत हो गई फिर भी उसको यकीन नहीं हुआ.

ये मामला चीन का है. ये मार्मिक कहानी चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस कहानी को जानकर कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए. 

Advertisement
चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो (CrediT: Baidu)

SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्‍स चीन के शंघाई शहर का रहने वाला है. इस शख्‍स का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में शख्‍स से चीनी पुलिस बातचीत करती दिख रही है और शख्‍स इधर-उधर भटकता हुआ दिख रहा है. वीडियो में शख्‍स पैदल और साइकिल पर चलता दिख रहा है. 

जब वे पत्नी को ढूंढने निकले तो झांग को विश्‍वास था कि उनकी पत्‍नी जिंदा है. लेकिन, जब पुलिस ने झांग की पत्‍नी की तलाश की तो पता चला उसकी दो साल पहले ही मौत हो गई. झांग को स्‍ट्रोक पड़ा था. इस कारण उनकी याददाश्‍त चली गई. झांग को केवल यह याद था कि वह अपनी पत्‍नी को रास्‍ते में भूल गया है.

ज‍ब पुलिस ने झांग से पूछताछ की तो वह पुलिस को सटीक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस वाले उन्‍हें स्‍थानीय थाने लेकर आ गए. यहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की. पुलिस से झांग ने कहा कि वह अपनी पत्‍नी के साथ थे, जो उनके पास ही बैठी थी. 

Advertisement

पुलिस ने जब झांग के परिजनों की तलाश की तो पता चला कि उनका कोई भी बच्‍चा नहीं है. सोशल मीडिया पर इस लव स्‍टोरी पर लोगों क आंसू छलक पड़े. एक शख्‍स ने लिखा- यह कहानी दिल छूने वाली है. शख्‍स पत्‍नी के बिना अकेला ही रह रहा था. दूसरे शख्‍स ने लिखा- वह पत्‍नी की मौत पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रहा होगा. यह कहानी हृदय विदारक है, जो बताती है कि प्‍यार हमेशा अमर रहता है. तीसरे शख्‍स ने लिखा- वह सब कुछ भूल गया पर अपनी पत्‍नी नहीं. शानदार प्रेम कहानी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement