Advertisement

30 सालों से समुद्र में तैर रही थी बोतल, अंदर पड़ी थी चिट्ठी जिसमें दफन था ये Secret

एडम ट्रैविस को न्यूयॉर्क के पोंक्वॉग में शिनेकॉक खाड़ी में ये बोतल मिली. इसमें एक खत था. ये खत दो स्कूली बच्चों में लिखा था और इसमें इसे खोजने वाले के लिए खास संदेश था

समुद्र में मिली बोतल समुद्र में मिली बोतल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

कई बार दुनिया से दूर किसी समुद्र किनारे पर दशकों पुरानी कोई ऐसी चीज मिल जाती है जो हैरान कर देती है. हाल में एक शख्स को न्यूयॉर्क में शिन्नेकॉक बे के तट पर कुछ ऐसा ही मिला. यूं तो ये सिर्फ एक बोतल थी लेकिन इसके अंदर एक चिट्ठी भी थी.

लेकिन सोचने वाली बात है कि ये बोतल कब से पानी में तैर रही थी? कुल 30  सालों से. जी हां, सही पढ़ा आपने, 30 साल पहले किसी ने इस बोतल में चिट्ठी डाल कर पानी में फेंकी थी.

Advertisement

एक बोतल में एक संदेश पढ़ने के बाद एक व्यक्ति की आंखों में आंसू आ गए, जो दो बच्चों द्वारा समुद्र में फेंके जाने के 30 साल से भी अधिक समय बाद तट पर बह गई थी. 

गुरुवार (1 फरवरी) को एक तूफान के बाद, एडम ट्रैविस को न्यूयॉर्क के पोंक्वॉग में शिनेकॉक खाड़ी में ये बोतल मिली.

इसमें एक खत था और खत में लिखा था- डियर फाइंडर, 9वीं क्लास के लिए अर्थ साइंस प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में, इस बोतल को लॉन्ग आइलैंड के पास अटलांटिक महासागर में फेंक दिया गया था.

कृपया नीचे दी गई जानकारी भरें और बोतल हमें लौटा दें... धन्यवाद, शॉन और बेन."

इस खत के नीचे दो नाम शॉन और बेन लिखे थे. ऐसे में उन्हें ढूंढने के लिए उन्होंने Mattituck High School Alumni के फेसबुक पेज पर चिट्ठी की तस्वीरें डालीं.

Advertisement

उनके इस पोस्ट पर 5000 से ज्यादा लाइक आए.  बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने अपने टीचर रिचर्ड ब्रूक्स को याद किया जिन्होंने 1992 में ये प्रोजेक्ट शुरू किया था.

उन्होंने लिखा -ब्रूक्स एक अद्भुत शिक्षक थे. क्या मजेदार प्रोजेक्ट थी. विश्वास नहीं हो रहा कि यह 32 साल पहले की बात है. जिसने भी इस बोतल को ढूंढा हम उससे मिलना चाहते हैं.

हालांकि पोस्ट पर शॉन और बेन का अब तक कोई रिप्लाई नहीं आ सकता है. वहीं रिचर्ड के बेटे, जॉन ब्रूक्स, ने पोस्ट पर जवाब देते हुए  कहा - हे भगवान... मेरी आंखों में आंसू हैं और मैं बहुत भावुक हूं.

पिताजी को वास्तव में अपने छात्रों के साथ ऐसी एक्टिविटी करना बहुत पसंद था, पोस्ट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!! बेटे ने कहा कि ब्रूक्स की कुछ समय पहले अल्जाइमर बीमारी से मृत्यु हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement