Advertisement

शादी के 20 साल बाद पता चला पत्नी से जुड़ा ये सीक्रेट, अब Divorce दे रहा पति

ये शख्स अपनी पत्नी को तलाक दे रहा है. उसे पत्नी के कॉलेज के वक्त के बड़े सीक्रेट के बारे में पता चल गया. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी कहानी लोगों को बताई है. साथ ही कहा कि वो धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकता है.

शख्स ने सोशल मीडिया पर सुनाई अपनी कहानी (तस्वीर- Pexels) शख्स ने सोशल मीडिया पर सुनाई अपनी कहानी (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

एक शख्स ने अपनी कहानी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. उसने लोगों को अपनी जिंदगी में चल रही परेशानी बताई. उसने बताया कि उसकी शादी को 20 साल हो गए हैं. लेकिन पत्नी के कॉलेज के वक्त का एक बड़ा सीक्रेट पता चला है. जिसके कारण वो अंदर तक टूट गया है. वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा.

Advertisement

उसने बताया कि पत्नी ने उसे रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में धोखा दिया था, तब उसे इस बारे में नहीं पता था. लेकिन अब पता चला है. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उसने कहा कि वो अपनी पत्नी से हाई स्कूल में पहली बार मिला.

वो एक साल सीनियर थी. दोनों को प्यार हो गया. डेटिंग शुरू हुई. रिलेशनशिप अच्छा चला. बीच में कुछ वक्त के लिए दोनों दूर रहे, लेकिन तब भी सब ठीक था. बाद में शादी भी हो गई. कपल के दो बच्चे हैं. शादी के ये 20 साल खुशियों भरे रहे.

शख्स का कहना है कि पत्नी ने रिलेशनशिप के दिनों में कुछ ऐसा किया था, जो आज तक सीक्रेट था. मगर उसे अब इस बारे में पता चला गया है. इससे उसका दिल टूट गया है. वो पत्नी को माफ नहीं कर पा रहा. और तलाक दे रहा है.

Advertisement

शख्स ने कहा कि पत्नी के कॉलेज के पहले और दूसरे साल में दोनों का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था. उस दौरान उसने एक साल हाई स्कूल में और दूसरा कम्युनिटी कॉलेज में बिताया. बाद में दोनों ने एक ही शहर में एक ही कॉलेज में दाखिला लिया. तब से दोनों साथ रहे. ग्रेजुएशन के बाद शादी कर ली. 

कैसे खुला सीक्रेट?

शख्स ने बताया कि क्रिसमस के बाद वो अपनी पत्नी के कॉलेज के कुछ दोस्तों से मिला. पत्नी ने कहा कि वो इन पुरुषों से हाई स्कूल के वक्त मिली थी. इनमें से एक पुरुष ने कहा कि हाई स्कूल में मिलना कितना अच्छा था, और कॉलेज के वो साल सबसे शानदार थे.

बस यहीं पर पत्नी ने कहा कि वो आगे बातचीत नहीं करेगी. पत्नी से कई बार पूछा पर वो चुप रही. लेकिन बाद में बात करने को मान गई.

उसने बताया कि वो कॉलेज के उन दो साल तक कई पुरुषों के साथ बिस्तर पर सोई थी. उसने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चल रहा था. तब उसे लगता नहीं था कि रिश्ता इतना लंबा चलेगा.

शख्स को उसकी पूर्व पत्नी ने कहा कि वो 10 पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी है, जिनमें से 3 से उसने मिलवाया है. इनमें से एक से वो आज भी बात करती है. बस इसके अगले दिन ही शख्स ने तलाक के लिए अर्जी दे दी.

परिवार ने कहा कि अतीत की गलतियों में आकर ऐसा फैसला लेना ठीक नहीं है. बच्चों में एक की उम्र 17 साल है और दूसरे की 19 साल है. शख्स ने कहा कि उसे उम्मीद है कि बच्चे इस फैसले को समझेंगे. 

शख्स ने कहा, 'मैं अपने विश्वास पर कायम हूं कि वर्षों तक कई पुरुषों के साथ मुझे धोखा देना स्वीकार नहीं है, चाहे ऐसा कभी भी हुआ हो लेकिन सच ये है कि उसने मेरे साथ रिश्ते में रहते हुए इन लोगों के साथ संबंध बनाए, ये मैं स्वीकार नहीं कर सकता, मेरी बेइज्जती है ये.'

हालांकि कमेंट सेक्शन में अधिकतर लोगों ने इस शख्स से कहा है कि अतीत की बातों को अतीत में ही रहने देना चाहिए. वहीं कुछ ने पत्नी के ऐसा करने पर हैरानी जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement