Advertisement

ईसाई धर्मगुरु ने कीं 20 शादियां, 9 साल की लड़की को बनाया पत्नी, अरेस्ट

एक धार्मिक नेता ने 20 लड़कियों से शादी कर ली. इनमें से ज्यादातर लड़कियां नाबालिग थीं. इस धार्मिक नेता ने एक बार तो अपने अनुयायियों से अपनी ही बेटियों का रेप तक करवाया. अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी एफबीआई के दस्तावेजों से ये खुलासे हुए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेटमैन पर पत्नियों को ग्रुप सेक्स और चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग के लिए मजबूर करने के भी आरोप हैं (Credit: Coconino Country Sheriff's Office) बेटमैन पर पत्नियों को ग्रुप सेक्स और चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग के लिए मजबूर करने के भी आरोप हैं (Credit: Coconino Country Sheriff's Office)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

एक धार्मिक नेता पर 20 महिलाओं से शादी करने का आरोप लगा है. उसने 9 साल तक की छोटी लड़कियों से भी शादी की थी. सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि उसने अपनी बेटी से भी शादी कर ली थी. ये खुलासा अमेरिकी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी सर्विस एफबीआई के दस्तावेजों से हुआ है.

मामला अमेरिका के एरिजोना का है. 46 साल के सैमुअल रैपिले बेटमैन एक धार्मिक ग्रुप के नेता थे. इसे फंडामेंटलिस्ट चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स (Fundamentalist Church of Jesus Christ of Latter-Day Saints) के नाम से जाना जाता है. ये ग्रुप एक से ज्यादा शादियों को मानता है.

Advertisement

साल 2019 में जब इस ग्रुप में 50 लोग शामिल हो गए तो बेटमैन खुद को धर्म गुरु होने का दावा करने लगा. इसके बाद उसने अपने टीनेज बेटी से शादी की घोषणा कर दी. 

एफबीआई ने बेटमैन पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. दावा किया गया है उसने 20 लड़कयों से शादी की है. इनमें से ज्यादातर लड़कियां 15 साल से कम उम्र की हैं. बेटमैन पर पत्नियों को ग्रुप सेक्स और चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग के लिए मजबूर करने के भी आरोप हैं.

Salt Lake Tribune की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बार तो बेटमैन ने अपने तीन पुरुष फॉलोअर्स को बेटियों के साथ संबंध बनाने का भी आदेश दिया था. इनमें से एक लड़की सिर्फ 12 साल की थी. उसने कहा कि लड़कियों ने प्रभु के लिए बलिदान किया है.

Advertisement

इसी साल के सितंबर महीने से बेटमैन का पतन शुरू हुआ. जब उसे पहली बार लोकल पुलिस ने एक ट्रेलर से नाबालिग लड़कियों को राज्य की सीमा पार करते पकड़ा था. तब उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चाइल्ड एब्यूज का मामला चलाया गया था. लेकिन उसने बेल के लिए अप्लाई किया और वह जेल से बाहर आ गया.

हालांकि, बेटमैन को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर रिकॉर्ड्स को नष्ट करने का आरोप लगाया गया. इसके अलावा उसने महिलाओं और लड़कियों को पासपोर्ट बनवाने को कहा था. इस घटना के बाद बेटमैन के दो घरों पर एफबीआई ने छापेमारी की और 9 लड़कियों को सुरक्षित कस्टडी में ले लिया.

अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज केमिली बाइबिल का आदेश है कि जब तक मामले पर कोर्ट में सुनवाई ना हो जाए तब तक बेटमैन को जेल में ही रखा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement