Advertisement

3 पत्नियां, 60 बच्चे, चौथी शादी की तैयारी से चर्चा में आए जान मोहम्मद

हाजी जान मोहम्मद की 3 पत्नियां हैं. हाल ही में उनके घर 60वें बच्चे का जन्म हुआ है. हालांकि, उनके 60 बच्चों में से 55 ही जीवित हैं. जान मोहम्मद के 5 बच्चों की मौत जन्म के बाद हो गई थी. जान मोहम्मद पेशे से डॉक्टर हैं और उनका खुद का एक क्लिनिक भी है.

तीन पत्नियों ने जान मोहम्मद के 60 बच्चों को दिया जन्म (Credit- Jan Mohammad) तीन पत्नियों ने जान मोहम्मद के 60 बच्चों को दिया जन्म (Credit- Jan Mohammad)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

एक शख्स के घर 60वें बच्चे का जन्म हुआ है. यह शख्स पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा शहर का रहनेवाला है. साल 2023 के पहले ही दिन शख्स की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. शख्स ने बताया था कि उनका मकसद 100 बच्चे पैदा करने का है. खास बात यह भी है कि वह चौथी पत्नी की तलाश में भी लगे हुए हैं.

Advertisement

इस शख्स का नाम सरदार हाजी जान मोहम्मद है. उनकी तीन पत्नियां हैं. अब तक जन्म लिए 60 बच्चों में से हाजी जान के 5 बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं 55 बच्चे जीवित और स्वस्थ्य हैं. Newsmen से बातचीत में जान मोहम्मद ने कहा कि वह नए साल पर बेटे के जन्म से बहुत खुश हैं. उन्होंने 60वें बच्चे का नाम हाजी खुशहाल खान बताया है.

50 साल के जान मोहम्मद तीनों पत्नियों और बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं. वह पेशे से डॉक्टर हैं और उनका खुद का एक क्लिनिक भी है. वह चौथी पत्नी की तलाश में भी लगे हैं. जान मोहम्मद ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका मकसद 100 बच्चों के पिता बनने का है. और वह अल्लाह का शुक्रगुजार हैं कि उन्हें और बच्चे दे रहे हैं.

Advertisement

वहीं बीबीसी से बातचीत में जान मोहम्मद ने कहा कि वह इतने बच्चे पैदा करके ही नहीं रुकेंगे, अगर अल्लाह ने चाहा तो उनके और भी बच्चे होंगे. इसके लिए वह चौथी शादी करने का भी प्लान बना रहे हैं. उन्होंने कहा- मैंने अपने सभी दोस्तों से मेरी चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढने में मदद करने को कहा है. ज़िंदगी हाथ से निकल रही है तो मेरी दुआ है कि चौथी शादी जल्दी हो जाए.

जान मोहम्मद ने बताया है कि ज्यादा बच्चों के जन्म की इच्छा सिर्फ उनकी नहीं है, इस मामले में उनकी पत्नियां भी उनकी तरह सोचती हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर में बेटियां ज्यादा हैं और बेटे कम हैं. जान मोहम्मद से जब उनके बच्चों के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सभी बच्चों के नाम याद हैं.

जान मोहम्मद बताते हैं कि उनके कुछ बच्चों की उम्र तो 20 साल से ज्यादा हो गई है. लेकिन अब तक उनके किसी भी बच्चे की शादी नहीं हो पाई है क्योंकि वे लोग अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.

इतने बड़े परिवार के खर्चे के बारे में पूछे जाने पर जान मोहम्मद ने कहा कि वह कोई बड़े कारोबारी नहीं है, लेकिन उनकी क्लीनिक से उनके घर का सारा खर्च चल जाता है. उन्होंने बताया कि पहले बच्चों के खर्च को लेकर उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती थी, लेकिन पिछले तीन साल से महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इस वजह से कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement